
दो तड़ीपार के साथ साथ एक संदिग्ध व्यक्ति गिरफ्तार
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jun 17, 2024
- 229 views
भिवंडी। भिवंडी शहर में बकरीद का त्यौहार होने के कारण पुलिस ने सभी क्षेत्रों में चौक बंदोबस्त की है। इस दरम्यान स्थानीय नारपोली पुलिस ने जहां दो तड़ीपार आरोपी को गिरफ्तार किया है वही पर कोनगांव पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है जो गंभीर अपराध करने के फिराक में अंधेरे में छिपकर खड़ा था। पुलिस ने तीनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक नारपोली पुलिस ने कारिवली गांव के निलेश पाटिल की चाली में रहने वाले अनिल बजरंग राठौड़ और साठेनगर अंजूर फाटा परिसर के रहने वाले वैभव गोपाल पवार को भिवंडी पुलिस उपायुक्त के आदेशानुसार दो वर्ष के लिए तड़ीपार किया गया था लेकिन दो आरोपियों ने शहर में प्रवेश करने के लिए किसी भी सक्षम अधिकारी से अनुमति नही ली और बिना अनुमति के ही शहर में प्रवेश किया। जिन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इसी तरह कोनगांव पुलिस ने सुशील अंकुश भैसडे नामक व्यक्ति को रात के अंधेरे में कोनगांव पुल के नीचे से गिरफ्तार किया है जो कोई गंभीर अपराध करने के फिराक में अंधेरे में छिपकर खड़ा था। पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है।
रिपोर्टर