बागमती परियोजना शिवहर कार्यालय परिसर से 2019-23 तक कुल 52,400 रूपया राजस्व की हुई प्राप्ति

जिला ब्यूरो चीफ अंकित कुमार की रिपोर्ट

शिवहर---बागमती परियोजना शिवहर कार्यालय परिसर से 2019 से 2023 तक कुल 52,400 रूपये राजस्व के रूप में प्राप्त हुआ है । यह जानकारी आईटीआई के माध्यम से प्राप्त हुआ है । 


आरटीआई कार्यकर्ता मुकुन्द प्रकाश मिश्र ने सूचना के अधिकार के तहत कार्यपालक अभियंता बागमती प्रमंडल शिवहर से आरटीआई के तहत पूछा था कि शिवहर जिला के बागमती परियोजना कार्यालय परिसर में खेती के पश्चात् उपजे अनाज का विभाग द्वारा उपयोगिता बताएं ,साथ ही साथ यह भी बताएं की इससे प्रत्येक वर्ष कितना राजस्व की प्राप्ति होती है । तथा प्रत्येक वर्ष कितना अनाज उपजता है । 


जिसके जवाब में विभाग द्वारा बताया गया है कि इस कार्यालय परिसर में अवस्थित खाली पड़े जमीन को नीलामी के माध्यम से रैयत को दिया जाता है, जिससे राजस्व की प्राप्ति होती है। वर्ष 2019 से वर्ष 2023 तक कुल 52,400 रूपये राजस्व के रूप में प्राप्त हुआ है।


वहीं कई लोगों ने बताया कि बागमती परियोजना कार्यालय में काफी जगह है। हेलीकॉप्टर फील्ड, अधिकारियों के आवास को छोड़कर तकरीबन 10 एकड़ से अधिक खेती योग्य काफी भूमि है। परंतु 5 सालों में महज 52 हजार रुपए की राजस्व की प्राप्ति हजम नहीं हो रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट