अंतर्राज्यीय ट्रेक्टर चोर गिरोह का हुआ पर्दाफाश राजस्थान, उत्तरप्रदेश, पंजाब व हरियाणा से ट्रेक्टर किए बरामद


राजगढ़ । संपूर्ण प्रदेश में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत जिले में भी लगातार प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसी तारतम्य में जिले की पुलिस टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। राजस्थान, पंजाब, उत्तरप्रदेश व हरियाणा से ट्रेक्टर बरामद किए।

जिला राजगढ़ के तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य मिश्रा ने ट्रैक्टर चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेकर तत्काल पुलिस टीमें उक्त चोरी की घटनाओं को ट्रेस करने के लिये थाना नरसिंहगढ़, तलेन, खिलचीपुर व सुठालिया से गठित की गई।

पुलिस अधीक्षक राजगढ श्री आदित्य मिश्रा (भा.पु.से.) के नेतृत्व एवं निर्देशन में एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री आलोक कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में सायबर सेल की जानकारी व मुखबिर सुचना के आधार पर ट्रेक्टर ग्राहक बनकर किया आरोपियों को गिरफ्तार। अभी तक 12 आरोपियों का गिरफ्तार किया गया है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। आरोपीगण से पुछताछ कर 06 ट्रेक्टर कीमती करीब 42 लाख रुपये का मशरूका बरामद किया गया है।

घटनाओं का विवरण विदित हो कि पिछले दिनों जिले में ट्रेक्टर चोरी की वरदाते थाना नरसिंहगढ़, सुठालिया, खिलचीपुर एवं तलेन में घटित हुई थी ।

> थाना खिलचीपुर से दिनांक 04 व 05 मार्च 2024 की रात्रि में ग्राम अम्बावता से फार्मटेक ट्रेक्टर एमपी 39 जेडए 6807 चोरी हुआ था।

> थाना सुठालिया से दिनांक 04 अप्रेल 2024 की रात्रि में ग्राम गोरधनपुरा से मेसी 245 डीआई ट्रेक्टर एमपी 39 जेडी 6169 चोरी हुआ था।

> थाना नरसिंहगढ़ से दिनांक 27-28 फरवरी की रात्रि में संजय नगर नरसिंहगढ़ से महिन्द्रा 275 ट्रेक्टर एमपी 39 एडी 3976 चोरी हुआ था।

> थाना तलेन से 03 पावरटेक यूरो नेस्ट 50 ट्रेक्टर जिनके क्रमांक एमपी 39 एडी 7094, एमपी 39 एडी 6407 एवं एमपी 39 एसी 2445 अमानत में खयानत कर गायब कर दिए गये थे। उक्त घटनाओं के सम्बन्ध में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गए थे।

* बरामद मशरूका

1. फार्मटेक ट्रेक्टर एमपी 39 जेडए 6807 ग्राम रिसालियाखेड़ा थाना डबवाली सिरसा हरियाणा से बरामद।

2. मेसी 245 डीआई ट्रेक्टर एमपी 39 जेडी 6169 कैथुन जिला कोटा राजस्थान से बरामद।

3. महिन्द्रा 275 ट्रेक्टर एमपी 39 एडी 3976 कोटा राजस्थान से बरामद।।

4. पावरटेक यूरो नेस्ट 50 ट्रेक्टर एमपी 39 एडी 7094 बरसाना, मथुरा उत्तरप्रदेश से बरामद। 5. पावरटेक यूरो नेस्ट 50 ट्रेक्टर एमपी 39 एडी 6407 बरसाना, मथुरा उत्तरप्रदेश से बरामद।

6. पावरटेक यूरो नेस्ट 50 ट्रेक्टर एमपी 39 एसी 2445 बरसाना, मथुरा उत्तरप्रदेश से बरामद।

कुल करीब 42 लाख रुपये का चोरी गया मशरूका बरामद किया गया है।


* गिरफ्तार आरोपी-


1. जसवीर पिता रेशमसिंह सिक्ख निवासी झण्डा खुर्द थाना शार्दुलगढ़ जिला मनसा पंजाब।


2. मुश्ताक पिता इस्माइल निवासी मीरा बस्ती थाना कैथुन जिला कोटा राजस्थान।


3. आदिल पिता अजीज खा निवासी अप्पू खेड़ी थाना कामखेड़ा जिला झालावाड़ राजस्थान


4. बिलाल खा मेवाती जहूर पिता खलील मेवाती निवासी बामनगांव थाना दांगीपुरा


5. काशीराम भील निवासी मोग्यावे थाना दांगीपूरा जिला झालावाड़ राजस्थान


6. दीवान भील निवासी मोग्यावे बिलाल खान


7. प्रगट सिंह पिता सादा सिंह उम्र 50 साल निवासी अबोहर जिला फाजिल्का पंजाब


8. आसिफ पिता अंसार अहमद उम्र 38 साल निवासी चहडिया तहसील अन्ता जिला बारा राजस्थान


9. मनोज पिता लक्ष्मीनारायण राठौर उम्र 33 साल निवासी ग्राम मिर्जापुर तहसील अंता जिला बारा राजस्थान,


10. आबिद पिता आमिन खाँ उम्र 26 साल निवासी जंगली का नगला थाना बरसाना जिला मथुरा,


11. जीतराम पिता नाथुलाल मीना उम्र 32 साल निवासी मण्डावरी तहसील लालसोट जिला दौसा राजस्थान,


12. मोनू उर्फ मन्टु पिता घनश्याम मीना उम्र 36 साल निवासी रावल जिला सवाई माधोपुर राजस्थान


* बारदात का तरीका ट्रेक्टर चोर गिरोह घटना से 4-5 दिन पहले रेकी करता था। रेकी करने के बाद चोरी का स्थान व ट्रेक्टर चिन्हित करके राजस्थान, पंजाब, हरियाणा में ट्रेक्टरों के इंजन नम्बर व चेचिस नम्बर बदलकर सस्ते दामों में बेच देते थे।


विशेष टीम थाना खिलचीपुर से उनि रजनीष सिरोठिया, उनि. प्रवीण जाट, आरक्षक 882 अरशद, आर.1043 रविन्द्र जाट, आर.634 यश आर्य, आर.345 कमल मीणा, थाना नरसिंहगढ़ से उनि. जगदीष गोयल उनि. अभयसिंह, सउनि, मेहरवानसिंह मेचन, प्रआर दीपक यादव, थाना सुठालिया से उनि. कर्मवीरसिंह प्रआर सुरेन्द्रसिंह, आर. भेरूसिंह, सैनिक सुमेरसिंह, थाना तलेन से उनि. जितेन्द्र अजनारे, सउनि. प्रदीप शर्मा, थाना देहात ब्यावरा से प्रआर. 336 चेतन चौहान, आर. 160 हेमन्त, आर. 766 रविन्द्र थाना माचलपुर सायबर सेल से आर. हितेष यादव, म.आर. रश्मि, आर. अशोक, आर. सुमित का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट