
प्रखंड की गलियां लोहिया स्वच्छ बिहार योजना की खोल रही पोल
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Jun 28, 2024
- 122 views
प्रखंड ही नहीं जिला के गांव की सड़क गलियां लुटेरों की योजना की कर रही बयां
संवाददाता सोनी कुमारी की रिपोर्ट
रामगढ़(कैमूर)-- नगर पंचायत के गलि, सड़क, बाजार के साथ अन्य सरकारी संस्थाओं की स्थिति को देखा जाए, तो लोहिया स्वच्छ बिहार योजना लुटेरों का संसाधन योजना बना हुआ दिखाई दे रहा है। रामगढ़ बाजार से लेकर सभी वार्डों की गलियों के साथ रामगढ़ प्रखंड के साथ ही जिला के किसी भी प्रखंड की स्थिति सामान्य है। लोहिया बिहार स्वच्छ योजना व खुले में शौच मुक्त प्रखंड की प्रमाण पत्र बेमानी साबित हो रहा है।
धरातल की स्थिति देखा जाए तो यह वार्ड से लेकर प्रखंड व जिला के विभागीय पदाधिकारी के साथ ही जिला पदाधिकारी के कार्यकाल पर प्रश्नवाचक चिन्ह लगाता है। गंदगी की वजह से आम लोगों के साथ ही अधिकारियों का भी चलना मुश्किल है। पर लूट खसोट में भागीदारी मुंह और नाक बंद रखने को विवश रखता है।
रिपोर्टर