
पंचर की दुकान से 1.5 लाख रूपये चोरी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 07, 2024
- 235 views
भिवंडी। शहर से सटे मीठपाडा के रहने वाले एक व्यक्ति को पंचर की दुकान पर मोटरसाइकिल का पंचर बनवाना महंगा पड़ गया। अज्ञात चोर ने मोटरसाइकिल के हैडिल में प्लास्टिक थैली में रखे 1.50 लाख रूपये को चोरी कर ली है। चोर के शिकार बने व्यक्ति ने इसकी शिकायत शहर पुलिस थाने में दर्ज कराया है। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक मीठपाडा के रहने वाले ताराद्र लालूराम सैनी धामणकर नाका स्थित आय.सी.आय.सी.वैक से 1.50 लाख रूपये निकाला और उसे प्लास्टिक की थैली में रखकर मोटरसाइकिल के हैडिल में टांग लिया। किन्तु कल्याण नाका पहुँचने के पहले ही उसकी मोटरसाइकिल पंचर हो गई। धामणकर नाका से कल्याण नाका के बीच में स्थित महेश वैंक के पास सैनी ने अपनी मोटरसाइकिल का पंचर बनवाने लगे। इस दरमियान अज्ञात चोर ने उसके मोटरसाइकिल की हैडिंल में टगे प्लास्टिक थैली चोरी कर ली। शहर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर लिया है।
रिपोर्टर