पंतप्रधान आवास योजना अंर्तगत घर दिलाने के नाम पर ठगी

भिवंडी। शहर के दिवान शाह दरगाह के पास रहने वाले प्लंबर से दो लोगों ने मिलकर पंत प्रधान आवास योजना अंर्तगत सस्ते में घर दिलाने के नाम पर 40 हजार की ठगी कर लेने की घटना घटित हुई है। नारपोली पुलिस ने इस मामले में तीन बत्ती मार्केट के रहने वाले झेन मोमिन और कोनगांव के रहने वाले तारिख मोमिन के खिलाफ भादंवि की धारा 420,34 के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक दिवानशहा दर्गा के पास रहने वाले प्लांबर इरफान कुदरततुल्ला मोमिन को तीन बत्ती के रहने वाले झेन मोमिन और तारिख मोमिन ने पंत प्रधान आवास योजना अंर्तगत सस्ता घर दिलाने का भरोसा दिया और एक फार्म पर हस्ताक्षर करवा लिया। इसके आलावा पेन कार्ड, आधार कार्ड व 40 हजार रूपये ले लिये। किन्तु दोनो। घर नहीं दिला सकें।‌ तब जाकर शिकायत कर्ता मोमिन ठगे जाने का एहसास हुआ। जिसकी शिकायत उन्होंने नारपोली पुलिस थाने में दर्ज कराया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट