
250 किलोग्राम प्रतिबंधित प्लास्टिक जब्त दुकानदार पर 5 हजार का जुर्माना
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 15, 2024
- 365 views
भिवंडी। शहर में सिंगल युज प्लास्टिक की बिक्री बड़े पैमाने पर की जाती है। पालिका आयुक्त अजय वैद्य ने सिंगल युज प्लास्टिक इस्तेमाल कर रहे व्यापारी व दुकानदारों पर दंडात्मक कार्रवाई हेतु स्वच्छता व आरोग्य विभाग को आदेश दिये है। तदुपरांत स्वच्छता व आरोग्य विभाग के उपायुक्त मेडम,विभाग प्रमुख फैसल तातली व आरोग्य अधिकारी जे.एम. सोनवणे के मार्गदर्शन में निजी ठेकेदार रेयान इंटरप्राइजेस कंपनी के कर्मचारियों ने सिंगल युज प्लास्टिक इस्तेमाल कर रहे दुकानदारों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई शुरू की है। इसी क्रम में संतोष वाघ व उनकी टीम ने प्रभाग समिति क्रमांक पांच के एक दुकानदार पर छापामार कर 250 किलोग्राम प्लास्टिक जब्त करते हुए दुकानदार पर 5000 हजार रूपये का दंडात्मक जुर्माना वसूल किया है। पालिका की इस कार्रवाई प्रतिबंधित प्लास्टिक विक्रेताओं में हड़कंप मचा है।
रिपोर्टर