
तीन वर्षो से चाकू दिखाकर वसूल रहा था पैसा
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 15, 2024
- 479 views
नाबालिग की शिकायत पर केस दर्ज
भिवंडी। शहर के दरगाह दिवान शाह परिसर में नाबालिग बच्चों से चाकू दिखाकर पैसा वसूल करने वाले इस्लाम इरशाद अंसारी के खिलाफ भोईवाडा पुलिस ने बी.एन.एस. 2023 के कलम 308(4),351(3) के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक दसवीं के छात्र व मदरसे में शिक्षण ग्रहण करने वाले एक नाबालिग युवक ने भोईवाडा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराया है कि इरशाद पान वाले का लड़का इस्लाम इरशाद अंसारी पिछले तीन वर्षो से चाकू दिखाकर पैसे ले रहा है और पैसा नहीं देने पर जान से मार देने और विडियो वायरल करने की धमकी देता। यही नही घर पर बताने पर जान से मार देने की धमकी दी। तीन महीने पहले अपने मित्र शेख के साथ नाला पार वसेरा होटल के पास जा रहा था। इस दरमियान इस्लाम इरशाद अंसारी रास्ते में चाकू दिखाकर रोका और कहने लगा कि मुझे मोबाइल लेना है तुम दोनों मुझे तीस तीस हजार रूपये लाकर दों। नहीं तुम दोनों को मार दूंगा। इस प्रकार की धमकी देते हुए मेरे मित्र को मुक्के से मारा। जिसके डर में दादा के कपाट में रखे 30 हजार रूपये निकालकर इस्लाम इरशाद अंसारी को दे दिया था। अंसारी ने धमकी देते हुए कहा कि इसके बारे में अगर किसी को कुछ बताया तो जान से मार दूंगा। इसके बाद अंसारी बार बार पैसे की मांग करता। जिससे तंग आकर इसकी जानकारी अपने पिता को दी और पुलिस थाने में इस्लाम इरशाद अंसारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया है। पुलिस ने केस दर्ज कर इसकी जांच शुरू की है।
रिपोर्टर