
चैनपुर मत्स्यजीवी सहयोग समिति की बैठक में कई अन्य विंदू पर हुई चर्चा,
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Jul 22, 2024
- 121 views
संवाददाता सिगासन सिंह यादव की रिपोर्ट
चैनपुर(कैमूर)--मत्स्यजीवी सहयोग समिति की एक बैठक चैनपुर प्रखण्ड के ईगदहिया नौघरा कार्यालय के प्रागंण में आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता प्रखण्ड मत्स्य मंत्री लालबाबू मल्लाह ने किया। बैठक में विभाग के संबंधित कई बिंदुओं पर विचार मंथन चला। जिसमें बताया गया कि चैनपुर प्रखण्ड में 116 तालाब है। जिसमें 75 प्रतिशत तालाब अतिक्रमण के चपेट में हैं। जिसमें गांव के लोग ही अतिक्रमण फैलाया है। जिस पर प्रशासन के द्वारा किसी प्रकार का कोई करवाई नहीं हुई। जबकि इसमें यह भी बताया गया है कि 2022-23 में 2लाख 63 हजार 921 रूपये का सैरात हुआ था। लेकिन वही बढ़कर 2024 में 5 लाख 25 हजार 563 रूपया हो गया। पानी के अभाव में पोखरा सूख रहे हैं। कैसे मछली पालन होगा । इस पर राज्य सरकार का कोई ध्यान नहीं है। एक ओर ढिंढोरा पीटा जा रहा है कि मछली पालन से जीवपारजन किया जा रहा है। बैठक में बताया गया कि अतिक्रमण को हटाने को लेकर डीएफओ के यहां आवेदन दिया जा चुका है । लेकिन इसके बाद भी करवाई नहीं की गई । जिस पर करवाई करने का मांग किया गया । बैठक में इसके संबंधित कई अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई। इस अवसर पर सदस्यों ने भाग लेकर अपनी अपनी बात रखी ।
रिपोर्टर