दो लोगों पर पांच लाख की बिजली चोरी

भिवंडी। भिवंडी शहर व ग्रामीण परिसर में बिजली वितरण करने वाली टोरेंट पॉवर कंपनी की भरारी टीम ने मिल्लतनगर इलाके में छापेमारी कर 4,80,383 रूपये की बिजली चोरी का खुलासा करते हुए दो लोगों के खिलाफ बिजली चोरी का केस शांतिनगर पुलिस थाने में दर्ज कराया है।

पुलिस के मुताबिक टोरेंट पॉवर कंपनी के एक्जीक्यूटिव गौरव सुरेन्द्र नंदेश्वर ने शिकायत दर्ज कराया है कि चौथे निजामपुर मिल्लतनगर, घर नंबर 1279,रीव्हर व्हयुव के फ्लैट क्रमांक 403  के बिजली उपभोक्ता अंसारी सईद अहमद मोहम्मद सिद्दीकी और हमजा सईद अंसारी ने अपने आर्थिक फायदे के खातिर बिजली मीटर के इनकर्मिंग केबल से छेड़छाड़ कर पिछले एक साल में 15341 यूनिट बिजली इस्तेमाल करते हुए 4,80,384.94 रूपये की बिजली चोरी की है। शांतिनगर पुलिस  इस मामले में दोनों के खिलाफ बिजली अधिनियम 2003 के कलम 135 के तहत केस दर्ज कर किया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक घोलप कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट