शहर के कई सड़कों की स्ट्रीट लाइटें बंद

अंधेरे का सामना करने के लिए नागरिक मजबूर

भिवंडी। भिवंडी पालिका के चाविंद्रा रोड़ पर अत्याधिक सड़क दुर्घटनाऐ होती है। बाज़ारपट्टी नाका स्थित उड़ानपुल से लेकर चाविंद्रा नाका जकात नाका तक सड़क किनारे लगे अधिकांश स्ट्रीट लाइट खराब है अथबा खराब होने के कारण बंद पड़ी है। 

पालिका प्रशासन स्ट्रीट लाइटों के रखरखाव और मरम्मत के लिए ठेकेदारों को नियुक्ति की है और दरवर्ष करोड़ों रूपये खर्च करती रही है। इसके बावजूद पालिका के इलेक्ट्रिक विभाग के अधिकारियों को इस ओर ध्यान नहीं है। सड़कों पर बड़े बड़े गड्ढे होने के कारण जहां ड्राइवरों को अंधेरे का सामना करना पड़ रहा है वही पर पैदल यात्री खुले चैंबर में गिरकर घायल हो रहे है। रात में सड़कों पर हुए गड्ढों का अंदाजा होने के कारण दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। बतादें की चाविंद्रा के आगे पडघा तक काई ढाबे है। इन ढाबों पर देररात नागरिकों का आना जाना बना रहता है। मिल्लत नगर चाविंद्रा तक कई सड़क ब्रेकर बनाऐ गये है‌। यह ब्रेकर पुराना होने के कारण आधे टूट चुके है‌। सड़क पर बचे आधे टूटे ब्रेकर के कारण भी हादसे हो रहे है। सड़कों के किनारे लगे स्ट्रीट लाइटे अधिकांश बंद रहती है। जिसके कारण गड्ढे व खुले चेंबर दिखाई नहीं पड़ते हैं। स्थानीय निवासियों ने पालिका आयुक्त से स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत करवाने की मांग की है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट