आकाशीय बिजली ने किसानों की तोड़ी आस

संवाददाता श्याम सुन्दर पाण्डेय की रिपोर्ट 

दुर्गावती(कैमूर)-- कितने मन्नत के बाद किसान मनोज पांडे वगैरह ग्राम बढूपर लाइन फीडर रामगढ़ को ट्रांसफार्मर मिला लेकिन किसान की आस पर पानी तब फिर गया जब आकाशीय बिजली ने ट्रांसफार्मर पर ही कहर ढा दिया और ट्रांसफार्मर धू धू कर जल गया। पानी की किल्लत से जूझ रहे किसान रोपनी तो दूर अपने खेत से बिचड़ा भी नहीं निकाल पाए। किसानों के द्वारा इसकी रिपोर्ट किए जाने के बाद लाइनमैन ने अपना रिपोर्ट सीनियर पदाधिकारी को दे डाला लेकिन आज तक दूसरा ट्रांसफार्मर नहीं जा पाया। जिसका नतीजा रहा की आज तक किसन हाथ पर हाथ धर बैठे हुए हैं। काफी भाग दौड़ के बाद किसी तरह से उन किसानों के खेत पर लाइन पहुंची थी लेकिन एक सप्ताह भी किसान अपने मशीन का प्रयोग नहीं कर पाए कि ट्रांसफार्मर जल गया। ठेकेदार के द्वारा दिया हुआ ट्रांसफार्मर एक महीना भी किसानों की सेवा नहीं कर पाया। समाचार पत्र के माध्यम से किसानो की मांग है कि यथा शीघ्र  दूसरा ट्रांसफार्मर दिया जाए जिससे हम किसानों का कल्याण हो सके।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट