श्रावण के प्रथम सोमवारी को सैकड़ो श्रद्धालुओं ने प्राचीन शिवलिंग का जलाभिषेक कर किया पूजा अर्चना

दूर-दूर से आए दर्शनार्थी

रोहतास- नगर निगम सासाराम वार्ड क्रमांक 48 शिवपुरी धाम कैमूर पहाड़ी के कोटा घाट में श्रावण मास की प्रथम सोमवारी को दूर-दूर से आए सैकड़ो श्रद्धालुओं ने प्राचीन शिवलिंग का जलाभिषेक कर किया पूजा अर्चना। आपको बताते चलें की विगत 1 जुलाई को एक युवक द्वारा गुफा के अंदर शिवलिंग को देखा गया था जिसके बाद 14 जुलाई को पत्थरों से ढका हुआ भगवान भोलेनाथ की सवारी नंदी का भी पत्थर का प्रतिमा दूरदराज गांव से शिवलिंग का दर्शन करने आए हुए महिला श्रद्धालुओं के द्वारा स्थल की साफ सफाई के क्रम में देखा गया। तब से लगातार श्रद्धालु दर्शन के लिए आ रहे हैं। जिस क्रम में श्रावण मास की प्रथम सोमवारी को बारी-बारी से कुदरा, नोखा, करहगर, डिहरी, तिलौथू, मोहनियां, रामपुर, चैनपुर, सहित दूर दराज से सैकड़ो श्रद्धालुओं द्वारा स्थल पर पहुंच जलाभिषेक कर प्राचीन शिवलिंग का पूजा अर्चना किया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट