
स्थायी सशक्त समिति की बैठक संपन्न
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Jul 25, 2024
- 115 views
ब्यूरो चीफ सुनील कुमार की रिपोर्ट
रोहतास- जिला के डेहरी डालमियानगर नगरपरिषद के सशक्त स्थायी समिति की बैठक मुख्य पार्षद शशि कुमारी के नेतृत्व में की गई, जिसमे शहर की सुंदरता को लेकर कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए।
शहर को हाइ मास्क लाइट से रौशन करने की बाते हुए, साथ ही अम्बेडकर चौक से लेकर थाना चौक तक खराब हुए स्ट्रीट लाइटों के मरम्मती के बारे में चर्चा की गई।
वही नगरपरिषद ने तोरण द्वार लगाने का भी निर्णय लिया, वही दूसरी तरफ शहरवासियों के मनोरंजन हेतु धूप घड़ी के पास मनोरंजन पार्क एवं व्यायामशाला के निर्माण हेतु विचार किया गया जिसके लिए राशी निर्धारण की योजना बनाई गई। शहर के खराब पड़े साइन बोर्ड़ एवं सफाई वाहन के मरम्मती पर विस्तृत चर्चा की गयी। नगर परिषद क्षेत्र के श्मशान घाट का भी बंदोबस्ती का निर्णय लिया गया।
कार्य में लापरवाही एवं अनियमितता बरतने के आरोप में नगर परिषद के तीन कर्मियों को सेवा मुक्त किया गया। साथ ही साथ जिला से प्रतिनियुक्ति दो कार्यपालक सहायक का भी सेवा मुक्त किया गया
इस बैठक में सशक्त स्थायी समिति के सदस्य रवि शेखर समीर आलम, धर्मशीला देवी, कलावती देवी, रीतू हजारिका कार्यपालक पदाधिकारी सुजीत कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।
रिपोर्टर