
शिक्षा विभाग के अधिकारी व एनजीओ के बीच फंसा सफाई कर्मीयों का तनख्वाह
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Jul 27, 2024
- 363 views
सफाई कर्मियों द्वारा जिला पदाधिकारी से मिलकर तनख्वाह दिलाने हेतु लगाया गया गुहार
कैमूर-- जिला के कुदरा प्रखंड के स्कूलों में नियमित सफाई का कार्य कर रहें कर्मीयों का तनख्वाह शिक्षा विभाग के अधिकारी व एनजीओ के दांव पेंच के बीच फंसा, जिला पदाधिकारी से मिलकर सफाईकर्मी तनख्वाह दिलाने करने हेतु लगाए गुहार। आपको बताते चलें कि बीते साल शिक्षा विभाग के निवर्तमान् सचिव के के पाठक के द्वारा स्कूलों में साफ सफाई के साथ स्कूलों के शौचालयों की सफाई के लिए सफाई कर्मी नियुक्त करने का निर्देश दिया गया था, जिसके तहत सरकार द्वारा एनजीओ के माध्यम से सफाई कर्मियों की नियुक्ति की गई थी। जिसके बाद से नवनियुक्त सफाई कर्मियों द्वारा सफाई का कार्य किया जा रहा है। सफाई कर्मियों की तनख्वाह की बात की जाए तो अभी उन्हें भी पता नहीं है, कि उनकी तनख्वाह कितन है। पर सफाई कर्मियों की नियुक्ति प्रक्रिया के दिशा निर्देश को देखा जाए, तो यह सुनिश्चित किया गया था कि प्राइमरी और मिडिल स्कूल के सफाई कर्मियों का प्रति शौचालय प्रतिदिन का 50 रूपए एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के सफाई कर्मियों का प्रति शौचालय प्रतिदिन का 100 रूपए होगा। पर स्कूल के सफाई कर्मियों का कहना है कि हम लोग नवंबर 2023 से सफाई के कार्य में लगे हुए हैं, जनवरी के महीने में किसी को 500 रूपए तो किसी को मात्र 600 रूपए दिया गया। आगे जनवरी महीने के बाद से किसी भी सफाई कर्मी को कोई भी तनख्वाह नहीं दिया गया है। अब यह सोचने का विषय है कि जो सफाई कर्मी इस कार्य पर ही आश्रित है आखिर उनके घर का खर्चा कैसे चलेगा।एनजीओ के जिन कर्मियों द्वारा सफाई कर्मियों की नियुक्त किया गया है,उनसे संपर्क करने पर कहां गया कि शिक्षा विभाग के प्रखंड पदाधिकारी व शिक्षा विभाग के जिला पदाधिकारी के द्वार तनख्वाह की दस्तावेज पर हस्ताक्षर नहीं किया जा रहा है, जिस वजह से सफाई कर्मियों का तनख्वाह मिलने में विलंब हो रहा है। जब इस संदर्भ में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से वार्तालाप किया गया तो उन्होंने कहा कि एनजीओ के द्वारा साफ सफाई का कोई भी सामग्री स्कूलों में नहीं दिया गया, है जिससे समुचित सफाई नहीं हो रहा है। इस वजह से तनख्वाह की दस्तावेज पर हस्ताक्षर नहीं किया जा रहा है। 6 महीने से तनख्वाह न मिलने से परेशान सफाई कर्मी विगत मंगलवार को जिला के शिक्षा पदाधिकारी से भी मिलने के लिए गए हुए थे, पर उनके द्वारा तीन चार घंटा इंतजार कराकर भी सफाई कर्मियों से मिलना उचित नहीं समझ गया। वही बेबस लाचार सफाई कर्मी शुक्रवार को जिला पदाधिकारी सावन कुमार से मिलकर अपनी तनख्वाह दिलाने की गुहार लगाये। अब देखना यह है कि क्या जिला पदाधिकारी द्वारा सफाई कर्मियों के समस्याओं का समाधान किया जाता है, या अनदेखा कर दिया जाएगा। गोधरा प्रखंड के स्कूलों के सफाई कर्मियों में विपिन पाल, रिंकू देवी, धनु साह, लक्ष्मीना देवी, कोशिला देवी, रेखा देवी, मदन राम, पवित्र देवी, धनेश्वर यादव, मालती कुंवर, आशा देवी, सुदेसा देवी के साथ ही लगभग दो दर्जन कर्मी सम्मिलित थे।
रिपोर्टर