
घरों में सेंधमारी कर चोरी करने वाले दो गिरफ्तार
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 27, 2024
- 357 views
6 लाख कीमत की 72 बैटरियां जब्त
भिवंडी। भिवंडी शहर से सटे ग्रामीण इलाकों के गोदामों में सेंधमारी,चोरी की घटनाओं में वृद्धि हुई है। नारपोली पुलिस ने ऐसे दो लोगों को गिरफ्तार किया है जो एक गोदाम में 6 लाख 16 हजार कीमत की 72 बैटरियां चोरी कर बिक्री कर दिये थे। पुलिस ने इनके पास से चोरी की गई 72 बैटरियां जब्त कर ली है। जिसकी कीमत 6 लाख 16 हजार रूपये बताई जाती है।
नारपोली पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक भरत कामत ने बताया की तालुका के भटाले गांव, बालाजी कॉम्प्लेक्स स्थित एक गोदाम में भारी मात्रा में बैटरी और इनवर्टर रखे हुए थे। गोदाम को अज्ञात लोगों ने 21 जुलाई को नकली चाबी से खोलकर 72 बैटरियां चोरी कर लिया। जिसकी जानकारी मिलने पर गोदाम व्यवस्थापक ने इसकी शिकायत नारपोली पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया था। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ चोरी के तहत केस दर्ज कर लिया और सहायक पुलिस निरीक्षक विजय मोरे के नेतृत्व में पुलिस उप निरीक्षक डी.डी.पाटिल पुलिस सिपाही संतोष सस्कर,पाटिल, राजेश पाटिल,वाजे, प्रमोद जाधव,संदीप जाधव,सायखिंडीकर, जर्नादन बंडगर ने गोदाम क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी फुटेज जांच की और संदिग्ध अवस्था में दिखाई देने वाला टेम्पो ड्राइवर विनोद डोकफोडे को हिरासत में ले लिया। जिससे पूछताछ करने पर उसने चोरी करने की बात कबूल कर ली। चोरी की गा बैटरियों को कौसा मुंब्रा के रकीब माजीद खान के पास बिक्री करने की बात बताई। नारपोली पुलिस की टीम ने कौसा मुंब्रा के रकीब मजीद खान के पास से 72 बैटरियां जब्त के रकीब खान को भी गिरफ्तार कर लिया है।
रिपोर्टर