डायल 112 की गाड़ी के ठोकर से बाइक सवार घायल

फिर घायल को अस्पताल पर छोड़कर हुई फरार

कैमूर ।। जिले के रामगढ़ बाजार थाना के दक्षिण रामगढ़ मोहनिया पथ पर एसबीआई एटीएम के समीप  बाइक से घर जा रहे एक व्यक्ति को तेज रफ्तार से आ रहे डायल 112 की गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर के बाद जब लोगों को भीड़ इकट्ठा होने लगी तो डायल 112 की गाड़ी उसे उपचार के लिए रेफरल अस्पताल रामगढ़ लाया। अस्पताल में छोड़कर फिर गाड़ी लेकर फरार हो गई। अस्पताल के गार्ड द्वारा घायल का पर्ची काटते हुए अस्पताल परिसर में इलाज कराया और वहां मौजूद ग्रामीणों द्वारा उनके परिजनों को सूचना दी गई। डॉक्टर के अनुसार सर में काफी गहरे जख्म के निशान है। प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल रामगढ़ में करने के बाद बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है । मिली जानकारी के अनुसार घायल  रामगढ़ निवासी रामाकांत सिंह का पुत्र अनिल सिंह बताया जा रहा है।


प्रत्यक्षदर्शी प्रदीप सिंह ने बताया जब एक्सीडेंट हुआ तब हम वहीं पर मौजूद थे। बाइक से यह अपने घर जाने वाले रास्ते पर मुड़ने के लिए हाथ दिए थे और पीछे से 112 नंबर की गाड़ी तेज रफ्तार में आ रही थी और डायरेक्ट इनको धक्का मार दिया ।

रेफरल अस्पताल रामगढ़ के गार्ड ने जानकारी देते हुए बताया 112 नंबर की गाड़ी एक मरीज को लाकर अस्पताल के गेट पर छोड़ कर चली गई। हमसे बोला कि रोड पर चोट लगा था। फिर मैं इनका पर्ची कटवा कर अस्पताल के अंदर इलाज कराने के लिए लाये। पुलिस इनको उतारने के बाद यहां से चली गई अंदर तक नहीं आई ।

वही घायल अनिल सिंह ने बताया कि हम अपने घर दाहिने साइड में मुड़ रहे थे उधर से 112 नंबर आ रहा था मार दिया रेफरल अस्पताल रामगढ़ के प्रभारी डॉक्टर संजय सिंह बताते हैं 112 नंबर की गाड़ी एक व्यक्ति को धक्का मार दिया है और 112 नंबर की गाड़ी धक्का मारने के बाद इनको अस्पताल में लेकर आई है। यहां अस्पताल परिसर में प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। सर में गहरे जख्म के निशान है। इनको बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट