भाजपा नेता व इथेनॉल प्लांट के मालिक आशुतोष शंकर सिंह ने किया लोरिया प्लांट का निरीक्षण

ब्यूरो चीफ अंकित कुमार की रिपोर्ट 

शिवहर-----शिवहर और सीतामढ़ी के प्रसिद्ध उद्योगपति सह भाजपा सह- प्रदेश कोषाध्यक्ष आशुतोष शंकर सिंह ने पश्चिमी चंपारण 6 में लोरिया स्थित HPCL के इथेनॉल प्लांट में Regreen Excel के द्वारा लगाए जा रहे कार्य  का निरीक्षण किया है।


उन्होंने बताया है कि सभी सहयोगियों से मिलकर कार्य को प्रगति देने का निर्देश दिया,जल्द ही प्लांट तैयार हो जाएगा, जिससे युवाओं को रोजगार मिलेगा एवं किसानों को उनके फसल का अच्छा दाम मिलेगा।


 बता दे कि आशुतोष शंकर सिंह लगातार हर जगह प्लांट लगाकर युवाओं को बेहतर रोजगार देने के लिए प्रयासरत है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट