
राजस्व प्रशासन को दुरूस्त करने को डीएम ने दिए महत्वपूर्ण निर्देश
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Aug 02, 2024
- 77 views
कैमुर, भभुआ । भूमि विवादों का समय से निपटारा करने और लक्ष्य के अनुरूप राजस्व संग्रहण करने के लिए सावन कुमार जिला पदाधिकारी कैमूर ने जिले के सभी संबंधित अधिकारियों को आदेश दिया है।
आदेश में जिला पदाधिकारी ने कहा है कि संबंधित अंचलाधिकारी अपने अंचल के अंतर्गत सभी हल्कों के राजस्व कर्मचारियों को हल्कावार राजस्व संग्रहण हेतु लक्ष्य निर्धारित करेंगे तथा लक्ष्य के अनुरूप राजस्व संग्रहण के निमित सभी राजस्व कर्मचारी नियमित रूप से अपने आवंटित हल्का में बैठेंगे तथा प्रत्येक दिन राजस्व संग्रहण का काम करते हुए नियमित पंजियों का संधारण करेंगे।
हल्का में आधार सिंडिंग, अभियान बसेरा-2, दाखिल ख़ारिज, परिमार्जन, अतिक्रमण तथा भूमि विवाद के अन्य मामले से संबंधित प्राप्त परिवादों को वर्गीकृत करते हुए उसके ससमय निष्पादन हेतु निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत अपेक्षित कार्रवाई सुनिश्चित करने तथा उक्त कार्यों का प्रतिदिन पर्यवेक्षण संबंधित अंचलाधिकारी के द्वारा करने का भी निर्देश दिया गया है।
सभी अंचलाधिकारी जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, कैमूर से समन्वय स्थापित कर भू-अधिग्रहण के मामले का ससमय निष्पादन करने हेतु मिशन मोड में अपेक्षित कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। सभी राजस्व कर्मचारी डोर-टू-डोर प्रक्रिया के तहत रैयतों से सम्पर्क स्थापित करेंगे और भू-अर्जन से संबंधित मामले को ससमय निष्पादित करने हेतु अपेक्षित कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। संबंधित अंचलाधिकारी दैनिक रूप से इसका पर्यवेक्षण करेंगे तथा समय समय पर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, कैमूर को अद्यतन वस्तु स्थिति से अवगत कराते रहेंगे।
उक्त दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही या शिथिलता बरतने वाले कर्मियों या पदाधिकारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई किया जाएगा।
अनुमंडल पदाधिकारी भभुआ/मोहनियां, भूमि सुधार उप समाहर्ता, भभुआ/मोहनियां को राजस्व कार्यों का नियमित रुप से पर्यवेक्षण करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही अपर समाहर्ता, कैमूर एवं जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, कैमूर को जिला स्तर पर सप्ताहिक समीक्षा करने का भी निर्देश दिया गया है।
रिपोर्टर