उधोग विभाग के अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में सभी के डीएम के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गई बैठक आहूत

जिला संवाददाता दिनेश तिवारी 

सासाराम (रोहतास) । उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में सभी जिलों के जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक आहूत की गई। रोहतास के जिलाधिकारी नवीन कुमार उक्त बैठक में शामिल हुए। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक जिले में बियाडा के लिए भूमि चिन्हित कर उपलब्ध करना था, ताकि वहां इंडस्ट्री लगाकर विकास की धारा को तेज किया जा सके और रोजगार सृजन किया जा सके। 

सभी जिलाधिकारियों को जल्द से जल्द भूमि चिन्हित कर प्रतिवेदन जमा करने को कहा गया है। अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में अगले 15 दिनों में फिर से बैठक आहूत की जाएगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट