जिले के अधिकांश इलाके में नल जल योजना के बदहाल स्थिति से संबंधित मामला जिला लोक शिकायत निवारण में निष्पादित

ब्यूरो चीफ अंकित कुमार की रिपोर्ट 

शिवहर----शिवहर जिला के अधिकांश इलाके में नल जल योजना के बदहाल स्थिति से संबंधित मामला जिला लोक शिकायत निवारण में निष्पादित हो गया । 

दरअसल, आरटीआई कार्यकर्ता मुकुन्द प्रकाश मिश्र द्वारा बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम 2015 के तहत नल जल योजना के अंतर्गत लगे नल में अधिकांश जगह जल नदारत है जिसे ठीक कराने से संबंधित है। 

परिवाद पत्र की छायाप्रति कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण प्रमंडल, शिवहर/कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद शिवहर एवं परियोजना निदेशक, बुड्‌को, शिवहर को नोटिस भेजते हुए प्रतिवेदन की मांग की गई।

 31 जुलाई 2024 को परिवादी उपस्थित हुए । परियोजना निदेशक, बुड्‌को, शिवहर के प्रतिनिधि मो० सफरोज आलम कनीय अभियंता, उपस्थित रहे ,परियोजना निदेशक, बुड्‌को, शिवहर ने अपने पत्रांक 218/बुड्‌को दिनांक 30 जुलाई 2024 द्वारा प्रतिवेदित किया है कि इस परिवाद से संबंधित बुडको के अधीन कुछ ही कार्य बताया गया शेष कार्य कार्यपालक पदाधिकारी, शिवहर एवं PHED शिवहर से संबंधित है। 

बुडको के अधीन कुछ वार्डों में जलापूर्ति Storm Water Drainage कार्य के बजह से बाधित है जिसको कार्य समाप्त होने पर संवेदक के द्वारा कार्य को करा दिया जाएगा। उक्त प्रतिवेदन का अबलोकन किया गया । 

परियोजना निदेशक, बुड्‌को, शिवहर के प्रतिवेदन के आलोक में बाद को स्वीकृत करते हुए निष्पादित किया गया है ।

जबकि 24 जुलाई 2024 को हुए सुनवाई में परिवादी और लोक प्राधिकार उपस्थित हुए । परियोजना निदेशक बुडको सीतामढ़ी- शिवहर के प्रतिवेदन से स्पष्ट है कि अभिकर्ता के द्वारा कार्य पूर्ण नहीं करने के कारण शहर में जलापूर्ति बाधित है ।

 लोक प्राधिकार को निदेश दिया गया है कि अभिकर्ता यदि 07 दिनों के अंदर कार्य पूर्ण नहीं करते है तब उन्हें Black list करते हुए प्रतिवेदन के साथ अगली तिथि को उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे। वाद की अगली सुनवाई दिनांक-31 जुलाई 2024 को निर्धारित की गई ।

 19 जुलाई 2024 को सुनवाई के दौरान कार्यपालक अभियंता PHED शिवहर के प्रतिनिधि विपिन कुमार JE उपस्थित। कार्यपालक अभियन्ता बुडको, शिवहर अनुपस्थित । कार्यपालक अभियन्ता बुडको, शिवहर लगातार दो तिथियों से सुनवाई में अनुपस्थित रह रहे थे। कार्यपालक अभियन्ता बुडको, शिवहर को निदेश दिया गया कि सुनवाई के तिथि को अनुपस्थित रहने के सम्बन्ध में कारण पृच्छा के साथ अगली तिथि को उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे। 

वाद की अगली सुनवाई दिनांक 24 जुलाई 2024 को निर्धारित की गई। 12 जुलाई 2024 कार्यपालक अभियंता बुड्‌को, शिवहर अनुपस्थित  रहे।कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण प्रमंडल, शिवहर के प्रतिनिधि विपिन कुमार JE उपस्थित । परियोजना निदेशक बुडको सीतामढ़ी-शिवहर ने अपने पत्रांक- 190/बुडको दिनांक- 11 जुलाई 2024 द्वारा प्रतिवेदित किया है कि फेज-1 के तहत कराया गया कार्य पूर्ण है। तथा जलापूर्ति फेज-॥ के तहत कराया गया कार्य में 7% कार्य अपूर्ण है। शेष कार्य में संवेदक द्वारा रुची नहीं लिया जाता है। 

लिखित एवं मौखिक बात करने हेतु निदेश दिया गया है। अंतिम रूप से कार्यालय के पत्रांक- 76 दिनांक- 06 मई 2024 द्वारा निदेश दिया गया है। शेष कार्य पूर्ण नहीं करने पर संवेदक को डिबार करने हेतु अनुशंसा कर विभाग को प्रतिवेदित कर भेजा जायेगा। 

विदित हो कि 15 वार्डों में से सिर्फ 10 वार्डों में ही कार्य योजना थी। उक्त प्रतिवेदन का अवलोकन किया गया। परियोजना निदेशक बुडको सीतामढ़ी-शिवहर का जवाब परिवाद के अनुरूप नहीं है। कार्यपालक अभियंता बुड्‌को, शिवहर को निदेश दिया जाता जाता है कि अगली तिथि को परिवाद का नियमानुसार निवारण करते हुए प्रतिवेदन के साथ अगली तिथि को उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे। 

 इनके द्वारा प्रतिवेदन देने हेतु समय की मांग की गई। इनके मांग को स्वीकृत करते हुए वाद की अगली सुनवाई , 12 जुलाई 2024 को समय 11 बजे पूर्वाहन में निर्धारित की जाती है, 20 जून 2024 को परिवादी और कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण प्रमंडल, शिवहर उपस्थित ।


 कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण प्रमंडल, शिवहर ने अपने पत्रांक- 784 दिनांक- 19 जून 2024 द्वारा प्रतिवेदित किया है कि परिवाद में वार्ड न०-18 में नल जल योजना बदहाल स्थिति में होने संबंधी शिकायत प्राप्त हुई है। शिकायत कर्त्ता का घर नगर परिषद क्षेत्र के अधीन है और नल जल योजना का मरम्मति एवं सम्पोषण का कार्य कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद शिवहर के अधीनस्थ है। 

लोक प्राधिकार का प्रतिवेदन परिवाद के अनुसार नहीं है। परिवादी द्वारा परिवाद के सम्बन्ध में एक सूची उपलब्ध कराया गया जिसे कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण प्रमंडल, शिवहर को उपलब्ध कराते हुए निदेश दिया गया कि जाँच कर परिवाद का निवारण करावें एवं स्पष्ट प्रतिवेदन के साथ अगली तिथि को उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

 परिवाद के निवारण हेतु कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, शिवहर को भी नोटिस निर्गत करें। कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, शिवहर को निदेश दिया जाता है कि परिवाद के अनुसार आप अपने स्तर से भी जाँच करें कि जो नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत आता है उसका जाँच कर परिवाद का निवारण कराना सुनिश्चित करेंगे। 

सुनवाई के दौरान नगर परिषद द्वारा बताया गया कि नगर परिषद, शिवहर के अन्तर्गत नल-जल योजना का कार्यान्वयन बुडको तथा नगर परिषद के द्वारा संचालित है। जिसका अद्यतन प्रतिवेदन इस पत्र के साथ संलग्न है। विस्तारित क्षेत्र जो पूर्व में ग्राम पंचायत द्वारा संचालित थे। जो पूर्व से ही बंद थे। उनको PHED शिवहर के चयनित ऐजेंसी के द्वारा मरम्मति कराकर पुनः चालु कराया जा रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट