
जिलाधिकारी नवीन कुमार के निर्देशन में पूरे जिले के 19 प्रखंडों में कृषि चौपाल का किया गया आयोजन
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Aug 05, 2024
- 286 views
जिला संवाददाता दिनेश तिवारी की रिपोर्ट
सासाराम (रोहतास) जिलाधिकारी नवीन कुमार के निर्देशन में आज पूरे जिले भर के 19 प्रखंडों में कृषि चौपाल का आयोजन किया गया। कृषि चौपाल में किसानों ने बढ़-चढ़कर और उत्साह के साथ हिस्सा लिया। कृषि चौपाल का आयोजन सभी प्रखंड सह अंचल कार्यालयों में किया गया, जहां किसान अपनी-अपनी शिकायतों को लेकर पहुंचे थें। इस कृषि चौपाल में किसानों से जुड़ी समस्याओं, सिंचाई में आ रही कठिनाइयों, दाखिल खारिज एवं परिमार्जन संबंधी मामलों, बिजली की समस्या, भूमि विवाद आदि समस्याओं की सुनवाई की गई।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में सिंचाई, पानी की अनुपलब्धता, बीज एवं खाद की कमी, कृषि संबंधी अनुदान का नहीं मिलना, कृषि यांत्रिकी की कमी, कनीय अभियंता की लापरवाही आदि से संबंधित ढेरों शिकायतें आए दिन प्राप्त हो रही थीं। इन्हीं समस्याओं को हल करने के उद्देश्य से जिले भर के सभी प्रखंडों में 5 अगस्त को कृषि चौपाल का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं के समाधान हेतु इस तरह के चौपाल का आयोजन आगे भी आयोजित किया जाएगा, जहां किसानों की शिकायतें सीधे सुनी जाएंगी और त्वरित इसका निष्पादन किया जाएगा।
जिले भर में आयोजित कृषि चौपाल में तीन हजार से अधिक किसान पहुंचे, जहां उनसे कुल 431 शिकायतें प्राप्त की गई हैं। उनमें से 35 मामलों का निष्पादन मौके पर ही किया गया। शेष 396 मामलों को जिला स्तर से शीघ्र निपटान हेतु अग्रसारित किया गया है। किसानों के ज्यादातर शिकायतें भूमि, परिमार्जन, आवास योजना, राशन कार्ड, विद्युत कनेक्शन, सिंचाई आदि से जुड़ी हुई थीं।
इस कृषि चौपाल में कृषि विभाग के जिला, अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी सहित बिजली विभाग के सभी पदाधिकारी उपस्थित थें। कृषि चौपाल का अनुश्रवण अपर समाहर्ता द्वारा किया जाएगा और प्रतिवेदन जल्द ही जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
रिपोर्टर