सिपाही भर्ती लिखित परीक्षा में 629 अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित

 ब्यूरो चीफ अंकित कुमार की रिपोर्ट  

शिवहर---  केंद्रीय चयन पर्षद सिपाही भर्ती परीक्षा शिवहर जिले के चार केंद्रो पर सदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न हुई है। परीक्षा कदाचार मुक्त  को लेकर जिला पदाधिकारी पंकज कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार राय के निर्देश के आलोक में अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुणाल के द्वारा विधि व्यवस्था एवं शांतिपूर्ण कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराया गया।


नवाब हाई स्कूल में 624 अभ्यर्थी में से 424 उपस्थित रहे 200 अनुपस्थित रहा। 


माध्यमिक विद्यालय कमरौली में 552 अभ्यर्थियों में से 358 अभ्यर्थी उपस्थित रहे 194 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहा।


प्रोजेक्ट बालिका विद्यालय केंद्र पर 408 में से 272 उपस्थित रहे 136 अनुपस्थित रहा। 


सुंदरपुर खरौना विद्यालय में 264 में से 165 उपस्थित रहे 99 और अनुपस्थित रहा। 


इस तरह सिपाही भर्ती लिखित परीक्षा में शिवहर जिले में 1848 अभ्यर्थियों में से 1219 उपस्थित रहे 629 अनुपस्थित रहा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट