
विद्युत करंट की चपेट में आने से किसान की मौत
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Aug 08, 2024
- 68 views
संवाददाता गोल्डन पांडेय की रिपोर्ट
भगवानपुर (कैमूर)- थाना क्षेत्र के टोड़ी पंचायत अंतर्गत बभनी सिवान में विद्युत करण के चपेट में आकर एक किसान की मौत हो गई। मृतक किसान स्थानीय थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव निवासी मुन्ना सिंह उर्फ अंटू सिंह बताया गया है। घटना के सामने पता चला है कि मुन्ना सिंह प्रतिदिन सुबह में अपने गांव से बभनी सिवाना में कृषि कार्य हेतु जाते थे तथा शाम को वापस घर लौट आते थे। इसी क्रम में बुधवार की देर शाम में आकर उनकी मौत हो गई। उनके पट्टीदार मिट्ठू सिंह, बबुआ, सिंह, पप्पू सिंह इत्यादि ने बताया कि उक्त सिवाना में हाई टेंशन गिरी हुई थी, जिसमें विद्युत धारा प्रवाहित हो रही थी। उसी के चपेट में आकर उनकी दर्दनाक मौत हो गई। हालांकि उनकी मौत की घटना को किसी ने नहीं देखा, गुरुवार की सुबह जब आसपास के किसानों का उक्त क्षेत्र से आवागमन शुरू हुआ, तब पाया गया कि मुन्ना सिंह की मौत हो गई है। उनकी शव उल्टे मुंह जमीन पर पड़ी हुई थी तथा करंट से सिर का एक हिस्सा पुरी तरह झूलस चुका था। इस घटना के बाद जहां एक तरफ विद्युत विभाग को फोन के माध्यम से सूचना कर बिजली कटवाई गई, वहीं उनके डेड बॉडी को घर लाया गया। जहां पुलिस द्वारा मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट तैयार करने के उपरांत डेड बॉडी को जिला मुख्यालय स्टेट सदर अस्पताल भेज दिया गया। मृतक की दो बेटियां तथा एक बेटा है, इनमें से बड़ी बेटी का पिछले वर्ष हीं मृतक मुन्ना सिंह ने शादी कर दी थी। बताया जाता है कि आर्थिक दृष्टिकोण से मृतक मध्यम वर्गीय श्रेणी से हैं, उनका मुख्य पेशा कृषि था। वह कृषि कार्य पर हीं आधारित रहकर अपने परिवार का भरण पोषण किया करते थें। घटना के बाद मृतक के दरवाजे पर उप प्रमुख प्रतिनिधि संजय सिंह उर्फ भोला सिंह, मुखिया उपेंद्र पांडेय, बड़क सिंह, बीडीसी जयप्रकाश राम, जितेंद्र सिंह, गौरी पांडेय समेत कई अन्य सामाजिक कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि पहुंच कर परिवार को ढाढस पहुंचाने में जुटे हुए थे। मृतक के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल था।
रिपोर्टर