
छठे दिन 250 में से 222 शिक्षक अभ्यर्थियों की हुई काउंसलिंग
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Aug 08, 2024
- 142 views
ब्यूरो चीफ अंकित कुमार की रिपोर्ट
शिवहर--- दस्तावेज़ सत्यापन मे डीपीएम शिक्षा विभाग ऋषिकेश के द्वारा शिक्षक अभ्यर्थियों का आधार बायोमेट्रिक का निरीक्षण किया गया है।
डीआरसीसी पर काउंसिलिंग की प्रक्रिया पांच स्लॉट में संचालित हुई, शिक्षक अभ्यर्थियों का आधार बायोमेट्रिक सत्यापन भी करवाया गया,पांच काउंटर पर आयोजित काउंसिलिंग में प्रत्येक काउंटर पर 50-50 शिक्षक निर्धारित किये गये थे।
आज कुल 250 शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसलिंग अलग अलग निर्धारित समय सीमा में होनी थी,आज छठा दिन कुल 250 शिक्षक अभ्यर्थियों में से 222 शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसलिंग हुई,01 शिक्षक अभ्यर्थी उपस्थित नहीं हुए,27 शिक्षक अभ्यर्थी का OTP नहीं होने के कारण उनकी काउंसलिंग नहीं हो पाई है।
शिवहर जिले में कुल 920 सक्षमता परीक्षा -1 (2024) उत्तीर्ण स्थानीय निकाय शिक्षकों के प्रमाण पत्र सत्यापन की काउंसलिंग DRCC शिवहर में होनी है, काउंसलिंग दिनांक 01-08-2024 से प्रारम्भ कराई गई , प्रथम दिन से पांचवां दिन तक कुल 520 शिक्षक अभ्यर्थियों में से 462 शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसलिंग हुई थी।
काउंसिलिंग/प्रमाण पत्र सत्यापन में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राहुल रंजन , जिला परियोजना प्रबन्धक ऋषिकेश , प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी और अन्य कर्मी मौजुद हो कर कार्यक्रम को शांतिपूर्वक सम्पादित किये है,कल-09-08-2024 को 150 शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होनी है।
रिपोर्टर