
रोहतास पुलिस का एक और शर्मनाक हरकत ! सासाराम अस्पताल का शव पॉलिथिन में बांधकर डेहरी सोन में फेंका
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Aug 08, 2024
- 96 views
जिला संवाददाता दिनेश तिवारी की रिपोर्ट
डेहरी (रोहतास)-- आज डेहरी में सोन नदी पर बने रेल पुल के नीचे दो डेड बॉडी मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस की इस लापरवाही ने मानवीय संवेदनाओं को झकझोर कर रख दिया है।
दोनों शव बड़ी पॉलीथीन में बंधे हुए थे और उनके हाथ-पैर भी बंधे थे। सूचना मिलते ही डेहरी नगर थाना और डालमियानगर थाना की टीम मौके पर पहुंची।
पुलिस की लापरवाही से फेंके गए शव
डेहरी एएसपी शुभांक मिश्रा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर जांच की। जब दोनों शवों को खोला गया, तो पाया गया कि उनका पहले ही पोस्टमार्टम किया जा चुका था।
सासाराम सदर अस्पताल का शव
जांच में यह भी पता चला कि सासाराम सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद, 72 घंटे तक शव की पहचान न हो पाने पर उन्हें डिस्पोजल करना था, लेकिन पुलिस ने लापरवाही दिखाते हुए उन्हें सोन नदी में फेंक दिया।
पुलिस की शर्मनाक हरकत पर सवाल
सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम कर्मी ने दोनों शवों के पोस्टमार्टम की पुष्टि की। एक शव सासाराम जीआरपी द्वारा भेजा गया था, जो किसी अज्ञात भिखारी का था जबकि दूसरा शव शिवसागर थाना क्षेत्र में दुर्घटना में मारे गए व्यक्ति का था । इस घटना से पुलिस की मानवीय संवेदनाओं और कर्तव्यनिष्ठा पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
जांच की होगी मांग
डेहरी एएसपी शुभांक मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच डेहरी नगरपालिका के ईओ के नेतृत्व में की जाएगी। दोषी पाए जाने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
*मानवीय संवेदनाओं की अनदेखी*
रेल डीएसपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर ने इस मामले को गंभीर और मानवीय संवेदनाओं के खिलाफ बताया। उन्होंने कहा कि अज्ञात शव को नदी में फेंकना न केवल कानूनी तौर पर गलत है, बल्कि मानवता के खिलाफ भी है। उन्होंने मामले की जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की बात कही।
*पुलिस की निंदा*
इस शर्मनाक हरकत के बाद, पब्लिक डोमेन में पुलिस की कड़ी निंदा हो रही है। लोग पुलिस की इस लापरवाही और मानवीय संवेदनाओं की अनदेखी को लेकर अपनी नाराजगी जता रहे हैं।
रिपोर्टर