
गुप्ता धाम जा रहे कांवरिया का बिजली के करंट से हुई मौत
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Aug 10, 2024
- 165 views
जिला संवाददाता दिनेश तिवारी की रिपोर्ट
रोहतास-- चेनारी थाना क्षेत्र के उगहनी गांव के समीप बिजली के करंट लगने से एक कांवरिया की मौत हो गई । प्राप्त जानकारी के अनुसार सिवान जिले से पिकअप पर सवार होकर लगभग एक दर्जन से अधिक कांवरिया गुप्ता धाम उगहनी के रास्ते दर्शन करने के लिए जा रहे थे । इसी दौरान उगानी गांव सेबाहर बिजली का एक तार सड़क पर गिरा हुआ था तार हटाने के लिए सिवान जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के पांडेडिह गांव निवासी नगनारायण साह के 36 वर्षीय पुत्र संजीव साह सड़क पर गिरे तार हटाने का प्रयास किया लेकिन तार में करंट होने की वजह से उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई । मृतक के साथ जा रहे कांवरिया सोनू कुमार ने बताया कि हम सभी लोग निजी वाहन से सिवान से गुप्ता धाम दर्शन के लिए जा रहे थे । हम सभी चेनारी थाना क्षेत्र के उगहनी गांव होते हुए पहाड़ी रास्ते से गुप्ता धाम जा रहे थे । इसी दौरान उगहनी गांव से बाहर जाने पर एक बिजली का तार सड़क पर गिरा हुआ था । मृतक तार को अपने हाथ से हटाने का प्रयास किया । तार में बिजली का करंट होने के वजह से उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई । बता दे की दोपहर में झमाझम हो रही बारिश के वजह से सभी कांवरिया वहां से उतरकर पैदल ही जा रहे थे । इस संबंध में थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया जहां पंचनामा के बाद कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर हॉस्पिटल सासाराम भेज दिया गया है ।
रिपोर्टर