ग्राम पंचायत खरेंदा के भोरेयां में अपशिष्ट प्रबंधन इकाई का हुआ उद्घाटन

संवाददाता सुचित पाण्डेय की रिपोर्ट 

रामपुर (कैमूर)-- प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत खरेंदा के भोरेयां में अपशिष्ट प्रबंधन इकाई का उद्घाटन किया गया,जिसकी अध्यक्षता स्थानीय मुखिया दीपक   कुमार वह संचालन प्रखंड समन्वयक रवि प्रकाश ने किया।उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी रामपुर दृष्टि पाठक एवं जिला समन्वयक नरेंद्र कुमार के कर कमलों द्वारा फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया गया।प्रखंड विकास पदाधिकारी दृष्टि पाठक ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र के प्रत्येक पंचायत में अपशिष्ट प्रबंधन इकाई का निर्माण किया गया है साथ ही हर पंचायत में एक पंचायत सुपर वाइजर और प्रत्येक वार्ड में दो दो सफाई कर्मी की नियुक्ति की गई है जो प्रत्येक दिन हर घर से कचरा का उठाव कर अवशिष्ट प्रबंधन इकाई पर लाकर जमा करेंगे‌,जहांकचरे को प्रोसेसिंग करके जैविक खाद तैयार कर पंचायत में हीं सब्जी की खेती में वृक्षारोपण आदि में प्रयोग में लाया जाएगा,वहीं जिला समन्वयक नरेंद्र कुमार ने कहा कि स्वच्छता सबकी जिम्मेवारी है,100 में 80 बीमारियां गंदगी से हीं होती है,स्वच्छता दिल का मामला है सबसे पहले दिल को स्वच्छ करें दिमाग से सोचें उसके बाद स्वच्छता एवं साफ सफाई पर ध्यान देते हुए स्वच्छ गांव सुंदर गांव एवं विकसित गांव बनाने में आप तमाम ग्रामीणों का सहयोग की आवश्यकता है,मुखिया दीपक कुमार ने कहा कि गांव को गंदा करते हैं आप तो फिर कौन करेगा साफ,मौके पर उप मुखिया सोनू सिंह,मुखिया प्रतिनिधि सबार   विनय शंकर दुबे,पंचायत सचिव मो साजिद आलम,पंचायत रोजगार सेवक रमेश कुमार,स्वच्छता सुपरवाइजर विनोद कुमार सिंह,सहित वार्ड सदस्य, वार्ड पंच,सफाई कर्मी व ग्रामीण जनता उपस्थित रहे।अंत में प्रखंड विकास पदाधिकारी व जिला समन्वय के द्वारा पौधा रोपण कर पर्यावरण का संदेश दिया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट