पैक्स अध्यक्ष एवं प्रबंध पर दुर्गावती थाने में 93 लाख रुपए गमन की प्राथमिकी दर्ज

गिरफ्तारी करने पहुंची पुलिस दोनों हुए फरार 

संवाददाता श्याम सुन्दर पाण्डेय की रिपोर्ट 

दुर्गावती(थाना)--  के चेहरिया पंचायत के पैक्स अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह एवं प्रबंधक अशोक कुमार सिंह पर धान की फसल को बेचकर पैसा गमन करने के आरोप में दुर्गावती प्रखंड के सहकारिता प्रसार पदाधिकारी मुकेश मनी के द्वारा दुर्गावती थाने में प्राथमिक की दर्ज कराई गई। प्राप्त खबरों के मुताबिक चेहरिया पंचायत में धान खरीदी के पैसे मिलने के बाद पंचायत में धान खरीदने का काम पंचायत के अध्यक्ष विनोद सिंह और प्रबंधक अशोक कुमार सिंह के द्वारा किया गया लेकिन उस पैसे को सरकारी खाते में नहीं जमा नही किया गया। जिस संबंध में जिला पदाधिकारी के आदेश के बाद जिला सहकारिता पदाधिकारी के निर्देश में पत्रांक 980 तारीख 9/7/2024 के द्वारा जांच समिति बैठाई गई और यह मामला जांच के दौरान सत्य पाया गया जिसके बाद बार-बार जिला सहकारिता पदाधिकारी के कहे जाने पर भी पैक्स अध्यक्ष और प्रबंधक ने पैसा जमा नहीं किया। जिस संबंध में प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी के द्वारा बरीय पदाधिकारी के आदेश के बाद दुर्गावती थाने में प्राथमिक दर्ज कराई गई। जिसमें निर्गत वारंट के तहत थाने के एस आई रामजीवन प्रसाद के द्वारा दलबल के साथ ग्राम धरहरा में पैक्स अध्यक्ष और प्रबंधक के घर छापेमारी की गई जिसमें दोनों फरार पाए गए। पुलिस इस मामले में  गिरफ्तारी करने के लिए टीम बना चुकी है और छापामारी अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक अभियुक्त गिरफ्तार नहीं हो जाते।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट