एस पी के क्राइम मीटिंग में अलर्ट रहने का निर्देश

शिवहर से ब्यूरो चीफ अंकित कुमार उर्फ आकाश साहू की रिपोर्ट

शिवहर---- पुलिस अधीक्षक कार्यालय प्रकोष्ठ में पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार राय ने सभी थाना अध्यक्षो के साथ मासिक अपराध गोष्ठी की बैठक की है।


एसपी ने मीटिंग में निर्देश देते हुए कहा है कि 15 अगस्त को देखते हुए सभी थाना को अलर्ट में रहें,लंबित मामलों को जल्द निपटारा करने के लिए कहा गया।


उन्होंने ने ये भी कहा कि एसपी के जनता दरबार में कोई फरियादी किसी केस से सम्बंधित तीन से अधिक बार आते है तो सम्बंधित पुलिस अधिकारी को तुंरत सस्पेंड कर दिया जाएगा। वाहन चेकिंग अभियान में तेजी लाए, फरार अपराधी को तुरन्त गिरफ्तार करें, जेल से छूटे अपराधी के गतिविधि पर नजर रखे।


  मौके पर एसडीपीओ अनिल कुमार, ट्रैफिक डीएसपी भाई भरत कुमार, नगर थाना अध्यक्ष अभय सिंह, श्यामपुर भटहां थाना अध्यक्ष सुनील कुमार, तरियानी छपरा थाना अध्यक्ष रोहित कुमार, पिपराही थाना अध्यक्ष संजय स्वरूप, पुरनहिया थाना अध्यक्ष ललन कुमार, एससी/एसटी थाना अध्यक्ष सिंटू कुमार, हिरम्मा थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार, महिला थाना अध्यक्ष कोमल रानी, फतहपुर थाना अध्यक्ष जसीम अंसारी व अन्य मौजूद।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट