सासाराम में डीएम आवास के सामने जीटी रोड पर सड़क जाम

जिला संवाददाता दिनेश की रिपोर्ट 

सासाराम(रोहतास) : खबर रोहतास जिले के सासाराम से है जहाँ सिपाही भर्ती परीक्षार्थियों ने निर्धारित समय से पहले संत पॉल परीक्षा केंद्र का गेट बंद करने से नाराज़ होकर सासाराम में डीएम आवास के सामने जीटी रोड पर सड़क जाम कर दिया।

सड़क जाम होने पर देखते ही देखते वाहनों की लंबी कतार लग गई।

कड़ी धूप उमस भरी गर्मी के बीच सड़क जाम से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

सिपाही भर्ती परीक्षार्थियों ने बताया कि एड्मिट कार्ड पर निर्धारित समय से आधे घंटे पहले ही केंद्र में परिक्षार्थियों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई।

जिसको लेकर नाराज परिक्षार्थियों ने कई पदाधिकारी से गुहार लगाई।

फिर भी परिक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलने पर सासाराम जीटी रोड को डीएम आवास के सामने जाम कर दिया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट