
बीडीओ ने बच्चों को स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष का पढाया पाठ
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Aug 16, 2024
- 176 views
राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाने के लिए किया प्रेरित
संझौली: प्रखंड के विभिन्न सरकारी व निजी संस्थानों में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर स्कूली बच्चों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। और देशभक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मुख्य कार्यक्रम स्थानीय ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल मंझौली में आयोजित किया गया, जहां बीडीओ प्रभा कुमारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थी। विद्यालय संचालक मुन्ना कुमार ने झंडोत्तोलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद बच्चों ने राष्ट्रीय गान गाया और देशभक्ति के गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किए। बीडीओ ने अपने संबोधन में कहा कि स्वतंत्रता दिवस का महत्व सिर्फ झंडा फहराने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह हमारे लिए अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों को याद करने का दिन है। उन्होंने बच्चों को स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष की याद दिलाई और उन्हें राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान बीडीओ ने स्कूल के विभिन्न वर्गों के बच्चों को सम्मानित भी किया। और विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कार दिए गए। बीडीओ ने इन बच्चों को पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया। कहा कि ये बच्चे भविष्य के निर्माता हैं, इन्हें सही दिशा में मार्गदर्शन करना हम सभी की जिम्मेदारी है। इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य ने भी बच्चों को संबोधित किया। और स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन बच्चों में देशभक्ति की भावना को मजबूत करते हैं और उन्हें अपने राष्ट्र के प्रति कर्तव्यों के प्रति सजग बनाते हैं। कार्यक्रम के अंत में बच्चों और अतिथियों को मिठाइयां बांटी गईं। पूरे कार्यक्रम का संचालन बहुत ही सुव्यवस्थित तरीके से किया गया, जिससे उपस्थित सभी लोग कार्यक्रम से काफी प्रभावित हुए। इस अवसर पर बड़ी संख्या में अभिभावक भी उपस्थित थे,जिन्होंने बच्चों के प्रदर्शन को सराहा। मौके पर शिक्षक सुदर्शन चौधरी,अंकित सिंह,विकास कुमार,शिक्षका निवेदिता पटेल,श्वेता कुमारी,अंजू सिंह आदि मौजद थे।
रिपोर्टर