आजादी के 78 वें वर्षगांठ पर जश्न में डूबा प्रखंड

काराकाट में आन-बान और शान से लहराया तिरंगा

काराकाट(रोहतास) : आजादी के 78 वें स्वतंत्रता दिवस का पावन पर्व गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । प्रखंड मुख्यालय, नगर पंचायत, काराकाट पंचायत सरकार भवन, ग्राम पंचायत सहित गांव, कस्बों व ढाणियों में आन-बान और शान का प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लहराया गया । प्रखंड मुख्यालय परिसर प्रखंड प्रमुख, काराकाट सरकार भवन पर मुखिया योगेंद्र सिंह , पूर्व सैनिक संघ द्वारा काराकाट में मुख्य अतिथि अध्यक्ष मुखराम राय , बेनसगर पंचायत सरकार भवन मुखिया अनिल सिंह ,ने ध्वजारोहण किया । सभी स्थानों पर राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।

इस दौरान मुखिया योगेंद्र सिंह ने प्रखंड सहित पंचायत वासियों को 78 वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी । वहीं पूर्व सैनिक संघ द्वारा किए गए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे मुखराम राय ने कहा कि आजादी का पर्व हम सभी भारतीय सैनिकों के लिए एक अपना अलग विशेष महत्व रखता है । उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई में शहादत देने, व यातनाएं सहने वाले सैनिकों व स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता । उन्होंने वर्तमान पीढ़ी से देश की एकता और अखंडता को मजबूत रखने का आह्वान किया । तो वहीं दूसरी ओर प्रखंड क्षेत्र के राजकीयकृत मध्य विद्यालय काराकाट में प्रधानाध्यापक नागेंद्र कुमार सिंह , एपीएस स्कूल बुढ़वल में निदेशक अविनाश कुमार, पल्स टू उच्च माध्यमिक विद्यालय कुरुर में प्रधानाध्यापक कृष्णा कुमार , कांग्रेस कार्यालय पर प्रखंड अध्यक्ष गोपाल तिवारी , ग्राम पंचायत सिकरियां महादलित बस्ती में नगर पंचायत काराकाट गोड़ारी के कार्यपालक पदाधिकारी सीमाब मतीन , डिहरा महादलित बस्ती में बीडीओ राहुल कुमार सिंह , धनहरा पंचायत के ग्राम बेलाढ़ी महादलित बस्ती में अंचलाधिकारी डॉ. रितेश कुमार, बेनसागर महादलित बस्ती में बीपीआरओ रेणुका कुमारी, मनरेगा कार्यालय पर कार्यक्रम पदाधिकारी राजेश कुमार, बीआरसी कार्यालय पर बीईओ मो. कलामुदिन सहित अनुमंडल के सभी सरकारी एवं गैरसरकारी कार्यालयों व संस्थाओं में ध्वजारोहण किया गया । मौके पर प्रखंड के सभी सरकारी व गैरसरकारी संस्थानों के अधिकारी, कर्मी ,जनप्रतिनिधिगण व स्कूली बच्चे उपस्थित थे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट