ससुराल से मायके जा रही 48 वर्षीय महिला की हुई मौत

दुर्गावती संवाददाता श्यामसुंदर पांडेय की रिपोर्ट 


कैमूर, दुर्गावती- अपने ससुराल सुहावल से अपने मायके जा रही 48 वर्षीय महिला की मौत मरहियां मोड़ पर हो गई।  आपको बताते चलें कि महिला की पहचान चैनपुर थाना क्षेत्र के सुहवल गांव निवासी महेंद्र कुशवाहा की पत्नी सावित्री देवी के रूप में हुई है। वही घटना की सूचना मिलते ही परिजन मरहियां मोड़ पहुंच गए। परिजनों ने बताया कि अपने घर से निकल कर रक्षाबंधन के अवसर पर कल्याणपुर जा रही थी अचानक स्थिति बिगड़ने लगी और उनकी मौत हो गई। मरहिया मोड पर स्थित डॉक्टर को दिखाए जाने के बाद उन्होंने हार्ट अटैक की बात बताइए। इस घटना की सूचना मिलते ही आनन फानन में परिजन पहुंचे और अचानक इस घटना से हस्तप्रभ रह गए। घटना की सूचना मिलने पर दुर्गावती पुलिस भी पहुंची और स्थिति को देखा और सारे मामले की जानकारी भी ली तथा शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट