
लक्जरी कार से गोमांस ले जा रहे दो लोग गिरफ्तार
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 18, 2024
- 402 views
भिवंडी। भिवंडी सीमा अंर्तगत मुंबई- नासिक राजमार्ग पर एक लक्जरी कार द्वारा गोमांस ले जा रहे नयानगर मीरारोड़ अनामिका बिल्डिंग निवासी अनवर उमर खान व इब्राहिम अनवर खान को नारपोली पुलिस ने गिरफ्तार किया है।पुलिस ने इनके पास से 100 किलों गोमांस जब्त किया है। भिवंडी तालुका के मुस्लिम बाहुल्य गांवों में बड़े पैमाने पर गोवंश की तस्करी कर उनकी हत्या की जाती है। इन तस्करों के तार मुंबई सहित अन्य इलाकों में होने के बाद बड़े पैमाने पर गोमांस की बिक्री करते है।स्थानीय भिवंडी ग्रामीण पुलिस ऐसे तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने में असमर्थ है।
नारपोली पुलिस स्टेशन से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम सात से आठ बजे के दरमियान अनवर उमर खान व इब्राहिम अनवर खान ने अपने कब्जे की किया कार क्रमांक एम.एच.04 एल.टी 7211से गोमांस ले जाने की सूचना नारपोली पुलिस को प्राप्त हुई थी।पुलिस ने हाइवे दिवे गांव के नजदीक स्थित मोदी हुंडाई गोदाम के सामने जाल बिछाया। जैसे ही कार गोदाम के सामने आई तो पुलिस ने इस संदिग्ध कार को रोककर जांच की। इस दरमियान गाड़ी में 100 किलो गोमांस बरामद हुआ। नारपोली पुलिस ने 15 लाख की कार व 15 हजार रूपये के गोमांस को जब्त कर लिया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
रिपोर्टर