
मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षण योजना अंर्तगत पालिका में महारोजगार मेला का आयोजन
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 18, 2024
- 422 views
विभिन्न पदों पर 203 अस्थाई भर्ती प्रक्रिया
भिवंडी। महाराष्ट्र सरकार की मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षण योजना के तहत भिवंडी नि.शहर महानगर पालिका के रिक्त पड़े विभिन्न पदों पर अस्थायी रूप में प्रशिक्षु कर्मचारियों की भर्ती की जाएगी। इसके तहत जिनकी नियुक्ति होगी उन्हें स्थानीय प्रशासन, प्रशासनिक कार्यों का अनुभव मिलेगा और प्रशिक्षण की अवधि पूरा होने के बाद अनुभव प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा। इस प्रशिक्षण के दरमियान शासन की तरफ से दरमाह मानधन भी दिया जायेगा। यह अनुभव भविष्य में काम आने वाला है।
पालिका में मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षण योजना महारोजगार मेला का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर पालिका आयुक्त अजय वैद्य ने कहा कि हमें सरकार द्वारा दिए गए इस अवसर का लाभ उठाना चाहिए। महारोजगार मेले के अवसर पर भिवंडी पालिका के विभिन्न रिक्त पदों पर अभ्यर्थियों के चयन की प्रक्रिया सीधे आवेदन पत्र भरवाकर की जायेगी। इन पदों में कनिष्ठ अभियंता विद्युत जल आपूर्ति और भवन निर्माण,भूभाग लिपिक,स्टेनो टाइपिस्ट, कनिष्ठ अभियंता सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर उप लेखापाल, सहायक विधि अधिकारी, उप समाज विकास अधिकारी,स्वच्छता निरीक्षक,उप श्रम कल्याण अधिकारी, टेलीफोन ऑपरेटर,सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष,आंतरिक लेखा परीक्षक, प्रयोगशाला तकनीशियन,प्रयोगशाला सहायक, मिश्रक (फार्मेसी) प्राथमिक शिक्षक कुल 203 भर्ती आवेदन भरे गये है।इन आवेदनों की जांच की जाएगी। प्रक्रिया पूरी होने पर उन्हें महानगर पालिका की सेवा में भर्ती किया जाएगा। इस अवसर पर अतिरिक्त आयुक्त विट्ठल डाके, समाज कल्याण विभाग की उपायुक्त अनुराधा बाबर, समाज कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त नितिन पाटिल, समाज कल्याण विभाग के प्रमुख नितेश चौधरी, एनयूएलएम के कैलास पाटिल मंच पर उपस्थित थे।
रिपोर्टर