
भिवंडी पालिका में प्रभाग समिति दो के नये कार्यालय का उद्घाटन
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 18, 2024
- 449 views
भिवंडी। भिवंडी नि.शहर महानगर पालिका प्रशासन ने अपने अधिकार क्षेत्र में नागरिकों को सहूलियत व सुविधा पहुंचाने हेतु पांच प्रभाग समितियों में विभाजित किया है। इन प्रभाग समितियों की जिम्मेदारी प्रभाग अधिकारी ( सहायक आयुक्त) को सौंपी है। पालिका के पुराने मुख्यालय की इमारत में दूसरे मंजिल पर प्रभाग समिति एक व तीसरी मंजिल पर प्रभाग समिति दो का कार्यालय है। पुरानी मुख्यालय की इमारत जर्जर होने के कारण तीसरे मंजिल पर स्थित प्रभाग समिति क्रमांक दो का कार्यालय भिवंडी - कल्याण रोड स्थित टेमघर पाडा,युनियन बैक के नजदीक,पंडित दीन दयाल उपाध्याय रात्र निवारा केन्द्र इमारत के तल मंजिल पर हस्तांतरण कर दिया गया है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पालिका आयुक्त अजय वैद्य के शुभ हाथों इस कार्यालय का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर पालिका आयुक्त अजय वैद्य व अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने प्रथम तल पर स्थित रात्रि राहत केंद्र के बेघर लोगों में जीवन आवश्यक वस्तुएं वितरित की। सहायक आयुक्त सुधीर गुरव ने इस कार्यालय के बारे में जानकारी दी। पालिका आयुक्त अजय वैद्य ने नागरिकों से अपील की है कि वे कर भुगतान और अन्य कार्यों के लिए प्रभाग समिति दो के इस नये कार्यालय पर संपर्क करें। इस अवसर पर मनपा के अतिरिक्त आयुक्त विठ्ठल डाके,उपायुक्त मुख्यालय नयना ससाणे,उपायुक्त समाज कल्याण डाॅ.अनुराधा बाबर,मुख्य लेखा परीक्षक मयूर हिंगणे,मुख्य लेखा और वित्त अधिकारी किरण तायडे, प्रभारी शहर अभियंता सचिन नाईक,जल आपूर्ति कार्यकारी अभियंता संदीप पटनावर,प्रभाग समिति दो प्रभाग अधिकारी सुधीर गुरव, सहायक आयुक्त नितिन पाटिल,चिकित्सा अधिकारी डॉ.बुशरा सैय्यद,मूल्यांकन अधिकारी गिरीश घोष्टेकर,जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पलसुले तथा प्रभाग के सभी कर्मचारी मौजूद थे।
रिपोर्टर