शहर में प्रदूषण के स्तर में कमी - मनपा आयुक्त अजय वैद्य

भिवंडी। सरकारी नियमों के अनुसार हर साल एक पर्यावरण स्थिति रिपोर्ट प्रकाशित की जानी है। इसके अनुसार 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भिवंडी शहर की पर्यावरण स्थिति रिपोर्ट मनपा आयुक्त अजय वैद्य ने प्रस्तुत की है। बतादें कि महानगर पालिका मुख्यालय स्थित स्व.विलासराव देशमुख सभागृह में स्वास्थ्य कर्मियों का सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसी सम्मान समारोह में पर्यावरण स्थिति की रिपोर्ट भी प्रकाशित की गई।

पर्यावरण रिपोर्ट की घोषणा करते हुए पालिका आयुक्त अजय वैद्य ने कहा कि इस पर्यावरण रिपोर्ट को तैयार करते समय महानगर पालिका अधिकार क्षेत्र मे विभिन्न पर्यावरणीय कारकों का मूल्यांकन करने के लिए एक प्रारंभिक सर्वेक्षण करवाया गया जिसमें हवा की गुणवत्ता,पानी की गुणवत्ता, तालाबों के पानी की गुणवत्ता,नाले के पानी के नमूनों का विश्लेषण,उद्यान व पार्क की स्थिति,वृक्ष विविधता और शोर के स्तर का ध्यान रखा गया। साथ ही महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और महानगर पालिका क्षेत्र की अन्य सरकारी एजेंसियों से जानकारी एकत्र की गई थी और रिपोर्ट तैयार करने पूर्व विभिन्न आधिकारिक स्रोतों से जाना ली गाई थी।

पालिका आयुक्त अजय वैद्य ने बताया कि इसी जानकारी के आधार पर इसे तैयार किया गया है। इस रिपोर्ट के अनुसार शहर में प्रदूषण का स्तर काफी कम हुआ है।‌ इस अवसर पर अतिरिक्त आयुक्त विठ्ठल डाके,समाज कल्याण उपायुक्त डॉ.अनुराधा बाबर, प्र.शहर अभियंता सचिन नाईक,जल आपूर्ति कार्यकारी अभियंता संदीप पटनावर, स्वास्थ्य विभाग के सहायक आयुक्त फैसल तातली,जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पलासुले,पर्यावरण विभाग संजय केने,विभाग प्रमुख अनिल आव्हाड सहित अन्य विभागों के प्रमुख उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट