भाई बहन के खट्टे मीठे और सौहार्दपूर्ण पवित्रता का एक अटूट बंधन है रक्षाबंधन

आजमगढ़। रक्षाबंधन का त्योहार क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया। बहनों ने भाइयों के कलाई पर रक्षासूत्र बांधकर रक्षा का संकल्प दिलाया। आज सुबह से ही भाई बहनों के घर जाने के लिए निकल पड़े। सुबह बाइक से बड़ी बहन भाई के घर गईं। 

छोटे भाई गंगा प्रसाद मौर्य ग्राम सभा ओरा के प्रधान है। बड़ी बहन ने भाई को रक्षाबंधन बाधकर बाबा भोलेनाथ से दुआ मांगी। कहीं-कहीं भाइयों ने बहनों के घर जाकर राखी बंधवाया। बच्चों में भी रक्षाबंधन का उल्लास देखने को मिला। भाइयों ने बहनों की लंबी उम्र के लिए दुआ मांगी। सोमवार को जिले भर में रक्षाबंधन का पर्व धूमधाम से मनाया गया। बहनों ने भाइयों की कलाइयों पर राखी बांधी। भाइयों ने बहनों की रक्षा का संकल्प लिया। भाइयों ने उपहार भी बहनों को भेंट किए। राखी व मिठाई की दुकानों पर सुबह से ही भारी भीड़ जुटी रही। बाजारों व चौराहों पर मेले जैसा दृश्य रहा और लोगों ने बढ़ चढ़कर खरीदारी की। मुहूर्त के अनुसार बहनों ने व्रत रखकर रक्षासूत्र बांधा। रक्षाबन्धन के अवसर पर कस्बे में भारी भीड़ रही। भीड़ के चलते कई बार जाम की स्थिति रही।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट