
ऑनलाइन जुऐ में हुए कर्ज से परेशान व्यक्ति की ने बुजुर्ग महिला की हत्या
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 19, 2024
- 285 views
हत्यारे ने घर में लगाई आग, आभूषण लेकर हुआ फरार
पुलिस ने 36 घंटे में हत्यारे को किया गिरफ्तार
भिवंडी। भिवंडी तालुका के भुईशेत गांव में तबेला व्यवसायी के यहा काम करने वाला नौकर ने पहले दूध व्यवसायी की माॅ की हत्या की।बाद में उसी घर में आग लगा दी और मृत महिला के शरीर व घर से आभूषण लूट कर फरार होगा। तालुका पुलिस ने इस हत्या कांड का मास्टर माइंड व किलर नौकर अभिमन्यु गुप्ता को मात्र 36 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक तालुका के परोल रोड़ स्थित भुईशेत गांव के झाटेपाडा में आरिफ का फार्म हाउस है। इस फार्म हाउस में मृत महिला सेल्वामेरी अगस्टील नाडार (74) का लड़का भैस पालन व दूध का व्यवसाय करता है। इसी फार्म हाउस में अभिमन्यु गुप्ता नौकर का काम करता था। जिसे आॅन लाइन रम्मी जुआ खेलने की लत लगी थी। जिसके कारण वह कर्ज के बोझ में दब गया था। कर्ज चुकाने के लिए उसकी नजर तबेला मालिक की मां के गले के गहनों पर पड़ी और जब तबेला मालिक दूध बेचने के लिए बाहर गया था तो उसने बुजुर्ग महिला के गले से जबरन आभूषण उतार लिये और गला रेत कर उसकी हत्या कर दी तथा सबूत नष्ट् करने के लिए घर में आग लगा दी। इस घटना के बाद घटना स्थल से अभिमन्यु गुप्ता फरार हो गया। पुलिस पाटिल द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर तालुका पुलिस ने हत्या का अपराध दर्ज कर मोबाइल की तकनीकी जांच के आधार पर संदिग्ध आरोपी की तलाश शुरू की। पुलिस टीम ने आरोपी अभिमन्यु गुप्ता को ठाणे के एक लॉजिक बोर्डिंग से गिरफ्तार कर लिया। अभिमन्यु गुप्ता ने हत्या की बात कबूल कर ली है और पुलिस ने उसके पास से चोरी के आभूषण भी बरामद कर लिया है।
रिपोर्टर