
पालिका मुख्यालय इमारत की तीन लिफ्ट बंद VIP लिफ्ट में हो रही है भारी भीड़
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 20, 2024
- 448 views
भिवंडी। भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका मुख्यालय की नई इमारत में तीन लिफ्ट बंद होने व एकमेव वीआईपी लिस्ट चालू होने से नागरिकों को इमारत की ऊपरी मंजिल के कार्यालयों में जाने में काफी परेशानियां उठानी पड़ रही है। वही पर वीआईपी लिफ्ट में भारी भीड़ का सामना मनपा कर्मियों को करना पड़ रहा है। पालिका मुख्यालय की नई इमारत में कुल चार लिफ्ट लगाई गई है। जिसमें से दो लिफ्ट कई महीनों से बंध पड़ी है। अब सर्वसाधारण लिफ्ट भी बंद हो चुकी है। जिसके कारण अधिकारी व नागरिकों को वीआईपी लिफ्ट से इमारत के छठे मंजिल तक का सफर तय करना पड़ रहा है। पालिका प्रशासन चारों लिफ्ट को सुचारु से संचालित करने के लिए प्रति वर्ष लाखों रूपये खर्च करती रही है। इसके साथ चारों लिफ्ट में लिफ्टमैन के रूप में विकलांग कर्मचारियों की नियुक्ति की है। वीआईपी लिफ्ट में भारी भीड़ होने से शहर के वरिष्ठ नागरिक व जन प्रतिनिधियों को सीढ़ियों से चढ़कर तीसरे मंजिल आयुक्त कार्यालय सहित अन्य विभागों में जाना पड़ता है। लिफ्ट बंद होने से दिव्यांग व विकलांग व्यक्तियों को भी अनेक प्रकार की समस्याओं से गुजरना पड़ता है। शहर के वरिष्ठ नागरिकों से प्रशासन से चारों लिफ्ट चालू करने की मांग की है।
रिपोर्टर