
दो लोगों पर पौने दो लाख की बिजली चोरी का केस दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 20, 2024
- 305 views
भिवंडी। भिवंडी शहर व ग्रामीण परिसर में बिजली वितरण करने वाली टोरेंट पॉवर कंपनी की भरारी टीम ने दरगाह रोड़ इलाके में छापेमारी कर 1,81,638.08 रूपये की बिजली चोरी का खुलासा करते हुए दो लोगों के खिलाफ बिजली चोरी का केस शांतिनगर पुलिस थाने में दर्ज कराया है।
पुलिस के मुताबिक टोरेंट पॉवर कंपनी के एक्जीक्यूटिव पुरूषोत्तम प्रदीप पांडे ने शिकायत दर्ज कराया है कि दरगाह रोड़, इंडिया होटल के सामने घर क्रमांक 477/1 तल मंजिला के बिजली उपभोक्ता डाॅक्टर असरार अहमद जाफरी व हारून रजा अंसारी ने अपने आर्थिक फायदे के खातिर बिजली मीटर के इनकर्मिंग केबल से छेड़छाड़ कर पिछले एक साल में 7815 यूनिट बिजली इस्तेमाल करते हुए 1,81,638.08 रूपये की बिजली चोरी की है। शांतिनगर पुलिस इस मामले में दोनों के खिलाफ बिजली अधिनियम 2003 के कलम 135 के तहत केस दर्ज कर किया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक घोलप कर रहे है।
रिपोर्टर