
महाराष्ट्र सरकार की मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षण योजना के अंतर्गत भिवंडी पालिका में 15 लाभार्थियों को नियुक्ति पत्र
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 20, 2024
- 454 views
भिवंडी। महाराष्ट्र सरकार की मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षण योजना के तहत भिवंडी नि.शहर महानगर पालिका में विभिन्न पदों के लिए अस्थायी तौर पर प्रशिक्षुओं की भर्ती शुरू हो गई है। इसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन प्राप्त आवेदनों की जांच का काम चल रहा है। पालिका प्रशासक एवं आयुक्त अजय वैद्य के शुभ हाथो से आज 15 लाभार्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गये। जिसमें कनिष्ठ अभियंता निर्माण,जल आपूर्ति अभियंता 07, लिपिक 03, कंप्यूटर सॉफ्टवेयर इंजीनियर 03, उप सामाजिक विकास अधिकारी 01जैसे कुल 15 पदों की नियुक्ति पत्र शामिल है। इसके तहत भिवंडी नि.शहर महानगर पालिका की कुल 203 सीटों पर भर्ती की जाएगी। पालिका आयुक्त अजय वैद्य ने कहा कि प्राप्त आवेदनों की जांच चल रही है. इन्हीं आवेदनों में से आज 15 श्रमिकों को कार्यादेश पत्र दिया गया है। शेष कार्यादेशों के दस्तावेज फाइनल कर एक से दो दिन में वितरण किया जायेगा। आयुक्त के सभा कक्ष में आयोजित इस कार्यक्रम में अतिरिक्त आयुक्त विठ्ठल डाके, समाज कल्याण विभाग उपायुक्त डॉ.अनुराधा बाबर, समाज कल्याण विभाग प्रमुख नितेश चौधरी आदि अधिकारी उपस्थित थे।
रिपोर्टर