कोलकाता के डॉक्टर मोमिता देबनाथ की क्रूर हत्या के विरोध में शिवहर के चिकित्सकों एवं आम जनों का आक्रोश प्रदर्शन

 डॉ. नूतन ने बताया दुखद मौत पर चिकित्सा समुदाय में आक्रोश, दोषी को हो फांसी की सजा 

ब्यूरो चीफ अंकित कुमार उर्फ आकाश साहू की रिपोर्ट 

 शिवहर---- नारायण हॉस्पिटल के संचालिका व भाजपा जिला उपाध्यक्ष डॉक्टर नूतन माला सिंह एवं  जिले के अन्य चिकित्सकों के नेतृत्व में कोलकाता के केआरजी कार अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर मोमिता देवनाथ के साथ जघन्य कृत एवं हत्या के विरोध में विरोध प्रदर्शन निकलते हुए एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है।


डॉ नूतन माला सिंह के नेतृत्व में विरोध मार्च शहर के अन्य चौक चौराहा से गुजरते हुए स्थानीय जीरोमाइल चौक पर श्रद्धांजलि सभा परिवर्ती हुई। इस विरोध मार्च में जिले के कई चिकित्सक गण एवं सम्मानित नागरिकों ने विरोध प्रदर्शन में शामिल होते हुए घटना की निंदा की तथा उचित न्याय की मांग जिला प्रशासन एवं सरकार से की है। तथा दोषी को फांसी की सजा की मांग की गई है।


अधिवक्ता रानी गुप्ता ने बताया है कि मृतक महिला चिकित्सक को बेरहमी की हद को पार करते हुए उनके साथ जघन्य पाप करते हुए उनकी हत्या की है ।पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी गंभीर चोटे, आंख और मुंह से खून बहना ,गले ,चेहरे और शरीर के कई चोट के निशान पाए गए हैं। उन्होंने जोर देकर कहा है कि हत्यारे की सजा फांसी हो।


विनय कुमार सिंह भाजपा प्रवक्ता हुआ मुकुंद प्रकाश मिश्रा ने कहा है कि उक्त केस में संजय रॉय गिरफ्तार संदिग्ध है। मामले की जांच करते हुए दोषी को फांसी की सजा मांग की गई है तथा बताया है कि अपराध की क्रुरता और अस्पताल की सुरक्षा की मांग पर प्रशासन को ध्यान देना चाहिए।


विरोध प्रदर्शन में अधिवक्ता व उपभोक्ता फॉर्म के सदस्य रानी गुप्ता,भाजपा के विनय कुमार सिंह ,सामाजिक कार्यकर्ता मुकुंद प्रकाश मिश्रा, सामाजिक कार्यकर्ता नंदन प्रसाद गुप्ता, निलेश गिरी, एएनएम के प्राचार्य साधना कुमारी, भाजपा के पूर्व महिला प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष जिले के सामाजिक कार्यकर्ता, युवा, जिले के कई चिकित्सा गण, चिकित्सा कर्मी ने विरोध प्रदर्शन करते हुए न्याय की मांग की है तथा श्रद्धांजलि दी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट