अखंड रामायण,रुद्राभिषेक के बाद महाभंडारा,हजारों भक्तों ने उठाया महाप्रसाद का लाभ

भिवंडी। भिवंडी के कापअली इलाके में स्थित प्राचीन रामेश्वर मंदिर में  हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्रावण मास के अंतिम सोमवार के अवसर पर मंगलवार को महाभंडारे का आयोजन  किया गया।जिसमे बड़े तादात में शिव भक्तों ने महाप्रसाद का लाभ उठाया। रामेश्वर मंदिर में श्रावण के उपलक्ष्य में उत्तरभारतीय समाज की तरफ से मंदिर ट्रस्ट की सहयोग से रविवार को दोपहर में 12 बजे अखंड रामायण का शुभारंभ हुआ।संगीतमय रामचरित मानस पाठ का समापन सोमवार को तीन बजे हुआ।जिसके बाद भव्य हवन किया गया।इसके पहले रामायण के दौरान मंदिर में 20 घंटा लगातार रुद्राभिषेक हुआ।सामूहिक रूप से हुए इस अभिषेक में कई दर्जन शिवभक्त सपरिवार इसमें हिस्सा लिया और भगवान् शिव का विधिवत रुद्राभिशेख किया गया है।तत्पश्चात श्रावण के समाप्ति के अवसर पर मंगलवार को दोपहर में 12 बजे से महाभंडारा शुरू हुआ।जो शाम 4 बजे तक लगातार चलता रहा।इस दौरान तकरीबन 5 हजार महिला पुरुषो ने महाप्रसाद का लाभ उठाया।इस दौरान विधायक महेश चौघुले,पूर्व विधायक रूपेश म्हात्रे,पूर्व नगरसेवक अरुण राउत,वरिष्ठ पत्रकार जितेंद्र तिवारी,अभिषेक राउत,मंदिर के ट्रस्टी कुमार फड़तरे,अनिल फड़तरे,भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन के सीनियर पीआई महादेव कुम्भार,निजामपुर पुलिस स्टेशन के सीनियर पीआई संतोष आव्हाड,प्रवीण मिश्रा ,उदयराज सिंह,विजय मिश्रा सहित शहर के प्रतिष्ठित लोगों ने भोलेनाथ के दर्शन व महाप्रसाद का लाभ उठाया।जिनका आयोजको की तरफ से स्वागत किया गया।कार्यक्रम के मुख्य आयोजक प्रदीप केसरवानी ने बताया कि 20 वर्ष पहले इस कार्यक्रम की शुरुवात उनके पिता स्व फूलचंद केसरवानी द्वारा किया गया था।अब उनकी अनुपस्थिति में उनकी पत्नी चंद्रकली केसरवानी की अगुवाई व देखरेख में निरंतर कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है।जिसको पूरे उत्तरभारतीय समाज का सहयोग मिल रहा है। जिसकी शहर में सराहना हो रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट