
कत्ल के लिए ले जा रहे 13 भैसों को पुलिस ने पकड़ा
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 22, 2024
- 269 views
2 पर केस दर्ज,कोई गिरफ्तार नही
भिवंडी। भिवंडी में जुना ठाणा आग्रा रोड पर ट्रक में भरकर ले कर जा रहे 13 भैसे को पुलिस ने पकड़ा है।इस मामले में पुलिस ने 2 लोगों पर केस दर्ज कर 5 लाख पए कीमत का ट्रक जप्त किया है। लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तार नही की है।
पुलिस के अनुसार जूना आगरा रोड द्वारा 21 अगस्त को रात में 1 बजे 13 भैंसों को जबरन भरकर ले जा रहे ट्रक क्रमांक एचआर.61 वी 2270 को नारपोली पुलिस ने जप्त किया है। ट्रक ड्राइवर ने उक्त जानवरों को ट्रक में भरकर ले जाने का कोई परमिशन प्रादेशिक परिवहन विभाग द्वारा नही ली थी। इतना ही नहीं ट्रक में इन जानवरों को इस प्रकार रस्सी से बांधा गया था कि वे हिल भी नहीं पा रहे थे। नारपोली पुलिस ने ट्रक को जप्त करने के बाद पुलिस कांस्टेबल गणेश पांडुरंग चकोर की शिकायत पर अखीराम सिंह (45)हरियाना व शाहद लुकमान अहमेद (20)दिल्ली पर महाराष्ट्र पशु संरक्षण अधिनियम 1976 के कालम 5 ए सहित जानवरों के साथ क्रूरता का केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि जप्त किए गए गए ट्रक की कीमत 5 लाख रुपया है और 13 भैसो को जिंदा बचाया गया है। आगे की जांच पुलिस हवलदार जेजी घाटल द्वारा की जा रही है।
रिपोर्टर