मुस्लिम मतदाताओं में उतरा मामा का बुखार !

महिलाएं दिखा रही है आईना

भिवंडी। 23 भिवंडी लोकसभा सीट से महाविकास आघाडी के नवनिर्वाचित सांसद सुरेश म्हात्रे उर्फ बाल्या मामा द्वारा भिवंडी पश्चिम विधानसभा सीट पर राकांपा (शरद पवार गट) की दावा करने से सोशल मीडिया में मामा को लेकर तमाम प्रकार कमेंट किए जा रहे है। नूरी शेख नामक एक मुस्लिम महिला ने मामा को आईना दिखाते हुए लिखा कि "बाल्या मामा (MP) लोकसभा भिवंडी की जनता ने महाविकास आघाडी के उम्मीदवार के तौर पर जीताया है ना की किसी पार्टी के लिए। किस पार्टी का कितना वोट बैंक है इस पर आप फोकस करने के बजाय जनता से किऐ वादों पर ध्यान दीजिये। रही बात कांग्रेस की तो इस भिवंडी शहर में वर्षो से हमेशा कांग्रेस का वोट बैंक रहा है और आगे भी रहेगा। पिछले लोकसभा में मोदी लहर के बावजूद सुरेश टावरे जैसे उम्मीदवार ने 3 लाख 62 हजार वोट ले लिए थे। आपकी जीत इन्हीं वोटों से हुई है, तो मेहरबानी करके बयानबाजी ना करें और टिकट बंटवारे की सारी रणनीति बड़े नेताओं जैसे शरद पवार जी, नाना पटोले जी, उद्घव ठाकरे जी पर छोड़ दीजिये। धन्यवाद। 

14 अगस्त को नूरी शेख द्वारा फेसबुक पर किया गया यह पोस्ट इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। नूरी शेख के फेसबुक पोस्ट पर दर्जनों लोगों ने अपनी अपनी राय रखी है। वही पर शहर के वरिष्ठ व प्रतिष्ठित पत्रकार मुनीर मोमिन शहर की बात पर कैसे चुप रहते उन्होंने भी व्यंग्यात्मक भाषा में लिखा कि "नूरी शेख नामक महिला ने फेसबुक पर MP मामा को दिखाया आईना। लगभग सारी राजनैतिक पार्टियों का चक्रमण कर चुके और टोरेंट पॉवर को भिवंडी से हटाने वाले बाल्या मामा को 2014 के लोकसभा चुनाव में 10.70 प्रतिशत मत मिले थे। जबकि मोदी लहर में भी कांग्रेस को 2014 में 34.48 प्रतिशत और 2019 में 36.50 फीसदी मत मिले थे। गत दिनों कुछ मुस्लिम महिलाओं ने बिजली के बढ़ते बिल से परेशान होकर सांसद मामा से टोरेंट पॉवर हटाने के वादे को याद दिलाया था। पांच से छह महिलाओं का यह विडियो आज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट