
प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने कार्रवाई पति की हत्या
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 23, 2024
- 1186 views
लाश बैग में भरकर खाड़ी के पानी में फेंका पुलिस ने प्रेमी को किया गिरफ्तार
भिवंडी। भिवंडी के दुर्गेश पार्क काल्हेर में एक महिला ने अपनी पति की प्रेमी द्वारा हत्या करवाने का मामला प्रकाश में आया है और सबूत नष्ट्र करने के उद्देश्य से मृतक पति को शव एक बैग में भरकर कशेली की खाड़ी के पानी में फेंक दिया था। नारपोली पुलिस ने इस मामले मे हत्यारे प्रेमी को हिरासत में लिया है। पुलिस के मुताबिक काल्हेर के रेती बंदर रोड़ पर दुर्गेश पार्क के नजदीक ओम साई अपार्टमेंट के तीसरे मंजिल पर बलराम उर्फ शेखर लक्ष्मण मिश्रा (27) अपनी विवाहिता पत्नी राधा मिश्रा (25) के साथ रहता था। सात अगस्त से बलराम मिश्रा लापता चल रहा था।
नारपोली पुलिस ने शिकायत के बाद 195/2024 के तहत मिसींग का केस दर्ज कर इसकी तलाश कर रही थी। इस दरमियान पता चला की मृतक की पत्नी राधा मिश्रा से उत्तर प्रदेश सुल्तानपुर निवासी अनुभव रामप्रकाश पांडे (23) से अवैध संबंध है और उससे ही प्यार करती है।पुलिस ने रामप्रकाश पाड़े को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ किया तो बलराम उर्फ शेखर लक्ष्मण मिश्रा की हत्या करने की बात उसने कबूल कर ली और पुलिस को बताया कि बलराम की हत्या उसके रहते फ्लैट में ही धारदार हथियार से रेंतकर किया था तथा सबूत नष्ट करने के लिए शव को एक बैग में भरकर कशेली की खाड़ी के पानी में फेंक दिया। नारपोली पुलिस ने इस मामले में अनुभव राम प्रकाश पांडे व राधा बलराम मिश्रा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता सन 2023 के कलम 103(1),238,3(5) के तहत केस दर्ज कर लिया। जिसकी आगे की जांच पुलिस निरीक्षक ज्ञानेश्वर कदम कर रहे हैं।
रिपोर्टर