
कृष्णमय हुआ विद्यालय कैम्पस सरस्वती शिशु मंदिर
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Aug 25, 2024
- 118 views
राधा कृष्ण बने बच्चों का दिखा मनमोहक दृश्य
रामगढ़ (कैमुर)।। विधा भारती विद्यालय सरस्वती शिशु मंदिर बंदीपुर रामगढ़ में शनिवार को विद्यालय परिसर में रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया जिसमें कक्षा अरुण से पंचम तक के कुल 75 भैया बहनों ने कृष्ण और राधा के रूप में भाग लिया । प्रधानाचार्य श्री राजीव रंजन के नेतृत्व एवं कार्यक्रम प्रमुख आचार्या पूनम कुमारी आशा यादव किरण कुमारी सरिता कुमारी प्रीति कुमारी अंजली कुमारी के द्वारा संपन्न हुआ।
राधा कृष्ण के रुप में अंशु जायसवाल अंश कुमार अदिति तिवारी आदित्य सिंह परी राठौर आराध्या सिंह राजश्री मयंक कुमार आरुष पांडे अनूप कुमार जागृति कुमारी देवांश गुप्ता आर्य कुमार सुरभि कुमारी अनुराधा कुमारी आस्था सिंह ब्यूटी कुमारी जितेंद्र सिंह अंशी आंचल जय अनुष्का शिवम शुभम त्रिपाठी आदि ने भाग लिया। मौके पर उपस्थित सभी अभिभावको एवं आचार्य परिवारों ने मनमोहक दृश्य देखकर भैया बहनों को हृदय से आशीष दिए।
रिपोर्टर