
चेहल्लुम और कृष्ण जन्माष्टमी शांतिपूर्ण संपन्न कराने के उद्देश्य से निकाला फ्लैग मार्च
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Aug 25, 2024
- 147 views
रोहतास जिला संवाददाता दिनेश तिवारी की रिपोर्ट
चेनारी (रोहतास) ।। चेहल्लुम और कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर विधि व्यवस्था बनाए रखने और पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के उद्देश्य से रविवार को पुलिस प्रशासन द्वारा फ्लैग मार्च निकला गया। चेनारी थानाध्यक्ष रंजन कुमार, बिडिओ प्रियंका एवं प्रभारी सीओ ओमप्रकाश के संयुक्त नेतृत्व में थाना परिसर से निकले फ्लैग डाकबंगला गेट, नबाबगंज चौक, गांधी चौक, इंदिरा चौक, भरन्दुआ शिवमंदिर, कर्पूरी चौक, लांजी नहर पुल से होते हुए पुन: संत सिंह चौक, पेवन्दी मोड़ एवं एवं डॉ नगेंद्र के हॉस्पिटल सहित कई मुहल्लों का भ्रमण कर विधि व्यवस्था का जायजा लिया। चेनारी थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि दोनों पर्व 26 अगस्त को मनाया जाना है। ऐसे में विधि व्यवस्था को लेकर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। रविवार को फ्लैग मार्च निकाल कर सभी सभी संवेदनशील स्थलों का भ्रमण कर विधि व्यवस्था का जायजा लेते हुए अखाड़ा समिति के सदस्यों शांतिपूर्ण चेहल्लुम का अखाड़ा जुलूस निकालने की हिदायत दी गई एवं दोनों समुदाय के प्रबुद्ध और आम लोगों से सौहार्दपूर्ण वातावरण में चेहल्लुम और जन्माष्टमी पर्व मनाने को लेकर अपील अपील की गई इस मौके पर महिला और पुरुष पुलिस बल के जवान एवं एसआई रामविलास सहित अन्य अधिकारीगण फ्लैग मार्च में शामिल थे।
रिपोर्टर